25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ambedkar Nagar Assembly Chunav: कटेहरी पर 1991 के बाद कभी नहीं खिला कमल, 2017 में बसपा ने जीत की थी हासिल

कटेहरी विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. इस सीट से 1977 और 1985 में जनता पार्टी, 1989 में जनता दल के टिकट पर रवींद्र नाथ तिवारी विधायक निर्वाचित हुए थे. 1991 में बीजेपी के अनिल कुमार तिवारी जीते थे.

Ambedkar Nagar Katehri vidhan sabha Chunav: कटेहरी विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. कटेहरी इलाके के लोग आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर हैं. अकबरपुर कस्बे से कटेहरी की दूरी करीब 11 किलोमीटर, टांडा से 25, जलालपुर से 32 और बसखरी कस्बे से कटेहरी करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर है. इस सीट को बसपा का गढ़ माना जाता है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक बार मात्र इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस सीट से 1977 और 1985 में जनता पार्टी, 1989 में जनता दल के टिकट पर रवींद्र नाथ तिवारी विधायक निर्वाचित हुए थे. 1991 में बीजेपी के अनिल कुमार तिवारी जीते थे.

कटेहरी का सियासी इतिहास

  • 2017-लाल जी वर्मा- बसपा

  • 2012- शंखलाल मांझी- सपा

  • 2007- धर्मराज निषाद- बसपा

  • 2002- धर्मराज निषाद- बसपा

  • 1996- धर्मराज निषाद- बसपा

  • 1993- रामदेव वर्मा- बसपा

  • 1991- अनिल कुमार तिवारी- भाजपा

  • 1989- रवींद्र नाथ तिवारी- जेडी

Also Read: Barabanki Assembly Chunav: भाजपा का गढ़ माना जाता है हैदरगढ़, राजनाथ सिंह भी रहे हैं विधायक
कटेहरी में मौजूदा विधायक

कटेहरी विधानसभा सीट पर साल 2017 में बहुजन समाज पार्टी से लाल जी वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के अवधेश कुमार द्विवेदी को हराया था. इस सीट पर अवधेश कुमार 6287 वोटों के मार्जिन से हारे थे.

कटेहरी के जातिगत समीकरण

  • दलित- 90 हजार

  • मुस्लिम- 50 हजार

  • ब्राह्मण- 44 हजार

  • कुर्मी- 40 हजार

  • यादव- 28 हजार

  • ठाकुर- 20 हजार

  • राजभर- 17 हजार

कटेहरी सीट पर मतदाता

कुल मतदाता – 3 लाख 74 हजार 30

पुरुष मतदाता – 200262

महिला मतदाता – 173731

कटेहरी की जनता के मुद्दे

  • उद्योग-धंधों का अभाव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें