20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: अमरोहा विधानसभा सीट पर सपा की बादशाहत, इस बार कौन देगा करारा जवाब?

परिसीमन के बाद अमरोहा विधानसभा सीट पर दो विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें सपा के नेता महबूब अली दोनों बार जीते. यहां पर सपा-बसपा में मुख्य टक्कर है.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अलग होकर जिला बनने के बाद अमरोहा में चार विधानसभा सीट हैं. अमरोहा सदर विधानसभा सीट बेहद खास है. अमरोहा जिला गंगा नदी के किनारे बसा है. परिसीमन के बाद अमरोहा विधानसभा सीट पर दो विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें सपा के नेता महबूब अली दोनों बार जीते. यहां पर सपा-बसपा में मुख्य टक्कर है. अमरोहा सीट पर दूसरे फेज में 14 फरवरी को वोटिंग है. बड़ा सवाल यह है कि क्या सपा की बादशाहत इस बार खत्म होगी?

अमरोहा पर सपा की मजबूत पकड़

पिछले एक दशक से ज्यादा समय से इस विधानसभा सीट पर सपा का कब्जा है. इस सीट पर महबूब अली लगातार चार बार विधायक रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी महबूब अली ने बसपा के नौशाद अली को 15,042 वोटो के मार्जिन से हराया. इस सीट पर सपा 74,713 वोट मिले. बसपा 59617 वोटो के साथ दूसरे स्थान पर रही. भाजपा के डॉ. कुंवर सेन सैनी तीसरे स्थान पर रहे. 2012 में सपा के महबूब अली ने भाजपा के राम सिंह को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

Also Read: UP Chunav 2022: नवगवान सादत में 2021 के उपचुनाव में ‍BJP की संगीता चौहान विजयी, इस बार कौन विजेता?
क्या हैं सीट के जातिगत समीकरण?

अमरोहा सदर विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य मानी जाती है. यहां लगभग 70 फीसदी मुस्लिम समुदाय के लोग हैं. इसके अलावा जाट, सैनी आदि वोटरों भी चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. यहां किसानों की तादाद भी ज्यादा है. अमरोहा जिला का नाम किसान आंदोलन के दौरान भी देशभर में सुर्खियां बटोर चुका है.

अमरोहा में कितने मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,09,048

  • महिला- 1,46,98

  • पुरुष- 1,62,049

  • अन्य- 11

अमरोहा की जनता के चुनावी मुद्दे

  • बड़ी कंपनियों को खोलने की मांग

  • छोटे-छोटे उद्योग को मदद मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें