30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Assembly Chunav: बीकापुर विधानसभा में चलता है सिर्फ राम नाम का सिक्का, गजब है यहां का इतिहास

अयोध्या में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर गजब का इतिहास है. यहां नौ बार राम नाम के विधायक चुने गये है.

Ayodhya Bikapur Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश राज्य के फैजाबाद जिले में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र है. बीकापुर जिला मुख्यालय अयोध्या शहर से 25 किमी दक्षिण में है. यह यूपी की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर गजब का इतिहास है. यहां नौ बार राम नाम के विधायक चुने गये है. वर्ष 1974 से 2002 तक पांच बार सीताराम, तीन बार श्रीराम व एक बार परशुराम विधायक बने.

बीकापुर का सियासी इतिहास

  • 2017- शोभा सिंह चौहान- भाजपा

  • 2012- मित्रसेन यादव – सपा

  • 2007- जितेंद्र कुमार बबलू भैया- बसपा

  • 2002- सीता राम निषाद- सपा

  • 1996- सीता राम निषाद-सपा

  • 1993- परशुराम- सपा

  • 1991- संत श्रीराम द्विवेदी- भाजपा

  • 1989- संत श्रीराम द्विवेदी- आईएनडी

Also Read: Ayodhya Assembly Chunav:गोसाईंगंज में लंबे समय तक रही सपा-BJP में वर्चस्व की जंग, इस बार क्या होंगे नतीजे
बीकापुर में मौजूदा विधायक

बीकापुर विधानसभा सीट पर साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी से शोभा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी के आनंद सेन को हराया था. यहां शोभा सिंह 26652 वोटों के मार्जिन से जीती थी.

बीकापुर के जातिगत समीकरण

मुस्लिम- 55 हजार

ब्राह्मण- 48 हजार

पासी- 45 हजार

यादव- 38 हजार

क्षत्रिय- 31 हजार

कुर्मी- 28 हजार

कोरी- 27 हजार

निषाद- 25 हजार

वैश्य- 11 हजार

अन्य- 52 हजार

बीकापुर सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता 360642

  • पुरूष मतदाता 192976

  • महिला मतदाता 167665

बीकापुर की जनता के मुद्दे

  • बेरोजगारी, उद्योग की कमी.

  • बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई का अभाव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें