Balrampur Utraula Vidhan Sabha Chunav: उतरौला विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आती है. 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा समाजवादी पार्टी के आरिफ अनवर हाशमी को 29 हजार 174 वोटों से हराया था. उतरौला में भगवान शिव का अति प्राचीन दुखहरण मंदिर है, जो लोगों की आस्था का केंद्र है. इस सीट पर मतदान तीन मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
-
1977- राजेंद्र प्रसाद चौधरी- जनता पार्टी
-
1980- मसरूर जाफरी- भाकपा
-
1985- फजलुल वारी- आईएनडी
-
1989- समिउल्लाह- आईएनडी
-
1991- समिउल्लाह- जनता दल
-
1993- विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता- बीजेपी
-
1996- उबैदुर रहमान- सपा
-
2002- अनवर महमूद- सपा
-
2007- श्याम लाल- बीजेपी ने जीत दर्ज की
-
2012- आरिफ अनवर हाशमी- सपा
-
2017- राम प्रताप वर्मा- बीजेपी
Also Read: Gainsari Assembly Chunav: बलरामपुर की इस सीट पर 1996 के बाद 2017 में जीती थी BJP, इस बार फिर खिलेगा कमल?
-
उतरौला सीट से वर्तमान में बीजेपी के राम प्रताप वर्मा विधायक हैं.
-
राम प्रताप वर्मा की उम्र 38 वर्ष है.
-
राम प्रताप वर्मा ने स्नातकोत्तर और बीएड की डिग्री हासिल की है.
Also Read: Payagpur Assembly Chunav: बहराइच की इस सीट पर कांग्रेस और BJP को मिली जीत, SP-BSP का नहीं खुला खाता
-
उतरौला विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.
-
यहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं.
-
इसके अलावा, यादव और वर्मा वोटरों की भी काफी संख्या है.
-
कुल मतदाता : 4,14,000
-
पुरुष : 2,30,371
-
महिला : 1,84,500
-
बाढ़
-
रेल कनेक्टिविटी का अभाव
-
शैक्षिक संस्थानों की कमी
-
महंगाई
-
विकास
-
बेरोजगारी