19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Barabanki Assembly Chunav: रामनगर पर 2017 में खिला था कमल, इस बार कौन सी पार्टी चलेगी ब्रह्मास्त्र

बाराबंकी जिले स्थित रामनगर विधानसभा सीट है. इस सीट को वीआईपी सीट कहा जाता है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी में शरद कुमार अवस्थी ने जीत हासिल की थी.

Barabanki Ramnagar vidhan sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले स्थित रामनगर विधानसभा सीट है. इस सीट को वीआईपी सीट कहा जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां मतदाताओं ने एक बार जीतने के बाद किसी भी विधायक पर दोबारा भरोसा नहीं किया है. इस सीट पर किसी भी दिग्गज से दिग्गज नेता या किसी दल का एक छत्र राज नहीं रहा है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी में शरद कुमार अवस्थी ने जीत हासिल की थी.

रामनगर का सियासी इतिहास

  • 2017-शरद कुमार अवस्थी- भाजपा

  • 2012- अरविंद कुमारि सिंह (गोप)- सपा

Also Read: Barabanki Assembly Chunav: 2012 में बसपा का था कब्जा, 2017 में खिला कमल, 2022 में किसका होगा राज?
रामनगर में मौजूदा विधायक

रामनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के शरद कुमार अवस्थी ने समाजवादी पार्टी के अरविंद कुमार सिंह गोप को हराया था. शरद कुमार ने अरविंद को कुमार सिंह गोप को 22727 वोटों के मार्जिन से हराया था.

रामनगर के जातिगत समीकरण

  • मुस्लिम- 65 हजार

  • ब्राह्मण- 50 हजार

  • रावत- 44 हजार

  • वर्मा- 40 हजार

  • यादव- 33 हजार

  • गौतम- 26 हजार

  • ठाकुर- 23 हजार

  • अन्य दलित- 15 हजार

  • अन्य सवर्ण- 10 हजार

  • अन्य- 30 हजार

रामनगर सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता 334727

  • पुरुष मतदाता 179916

  • महिला मतदाता 154511

रामनगर की जनता के मुद्दे

  • बाढ़ क्षेत्र से होने वाला नुकसान.

  • बंद पड़ी बुढवल चीनी मिल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें