UP Chunav 2022: महाभारत काल में बलभद्र नगर नाम से मशहूर अनूपशहर नगरी का इतिहास पौराणिक है. गंगा किनारे बसे अनूपशहर को छोटी काशी का भी नाम दिया गया है. 70 साल से अनूपशहर को तीर्थ नगरी घोषित करने की मांग पूरी नहीं हुई. विकास से दूर अनूपशहर की जनता बेरोजगारी की मार झेल रही है. अनूपशहर सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होने वाला है.
-
1991 में पहली बार बीजेपी ने चुनाव जीता.
-
1993 में भी बीजेपी ने अनूपशहर में चुनाव जीता.
-
1996 में कांग्रेस ने सीट जीतने में सफलता पाई.
-
2002 में निर्दलीय कैंडिडेट को जीत मिली.
-
2007 और 2012 में बसपा ने जीत हासिल की.
-
2017 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से वापसी की.
Also Read: UP Chunav 2022: बुलंदशहर के स्याना में हर चुनाव का रहा चौंकाने वाला रिजल्ट, इस बार क्या होंगे नतीजे?
-
बुलंदशहर की अनूपशहर सीट से भाजपा के संजय मौजूदा विधायक हैं.
-
दलित-मुस्लिम मतदाता की संख्या 40 फीसदी है.
-
ब्राह्मण, जाट और ठाकुर 30 से 35 प्रतिशत हैं.
-
कुल मतदाता- 3,77,128
-
पुरुष- 1,99,376
-
महिला- 1,77,806
-
बेरोजगारी के कारण युवा पलायन को मजबूर हैं.
-
उद्योग-धंधों को लेकर जनप्रतिनिधियों की नीति साफ नहीं है.
-
सूत मिल चालू होने का इंतजार है.
-
चीनी मिल की क्षमता के विस्तार की मांग हो रही है.
-
अनूपशहर को तीर्थनगरी बनाने की मांग जारी है.