23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farrukhabad Assembly Chunav: अमृतपुर विधानसभा सीट पर BJP और SP के बीच टक्कर, इस चुनाव में किससे मुकाबला?

अमृतपुर सीट 2012 के परिसीमन में अस्तित्व में आई थी. पहले अमृतपुर फर्रुखाबाद सदर का हिस्सा थी. अमृतपुर सीट पर 20 फरवरी को मतदान होगा.

Farrukhabad Amritpur Vidhan Sabha Chunav: फर्रुखाबाद जिले में अमृतपुर विधानसभा सीट आती है. अमृतपुर का पौराणिक महत्व है. इसके एक छोर पर विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्थल और ऐतिहासिक बाबा नीमकरोड़ी मंदिर स्थित है. दूसरी छोर पर स्थित अमृतपुर में गंगा नदी बहती है. 2017 में भाजपा के सुशील कुमार शाक्य ने सपा के नरेंद्र सिंह यादव को पराजित किया था. अमृतपुर सीट 2012 के परिसीमन में अस्तित्व में आई थी. पहले अमृतपुर फर्रुखाबाद सदर का हिस्सा थी. अमृतपुर सीट पर 20 फरवरी को मतदान होगा. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.

अमृतपुर का सियासी इतिहास

  • 2017- सुशील कुमार शाक्य- भाजपा

  • 2012- नरेंद्र सिंह यादव- सपा

Also Read: Farraukhabad Assembly Chunav: कायमगंज में किसी का कब्जा नहीं रहा कायम, 2017 में अमर सिंह को मिली जीत
अमृतपुर सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के चुनाव में अमृतपुर सीट से बीजेपी के सुशील कुमार शाक्य चुनाव जीते थे.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • यादव- 70 हजार

  • क्षत्रिय- 65 हजार

  • मुस्लिम- 60 हजार

  • कुर्मी- 30 हजार

  • ब्राह्मण- 25 हजार

अमृतपुर में मतदाता  

  • कुल मतदाता- 3,07,351

  • पुरुष- 1,67,001

  • महिला- 1,40,338

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें