15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghazipur Assembly Chunav: BJP सरकार में भी अविजित रहा जंगीपुर, लगातार दो बार जीते SP के उम्मीदवार

2017 में सपा के वीरेंद्र यादव 71 हजार मत पाकर विजयी हुए. जंगीपुर सीट पर 7 मार्च को मतदान होना है. यहां का नतीजा 10 मार्च को निकलेगा.

Ghazipur Jangipur Vidhan Sabha Chunav: गाजीपुर विधानसभा जिले में जंगीपुर सीट अपना विशेष महत्व रखती है. यहां 2017 के चुनाव में सपा ने अपनी विजय पताका फहराया था. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद यहां सपा का वर्चस्व रहा है. चुनावी जंग में यहां सपा और बसपा के ही बीच में भिड़ंत होती रहती है. 2017 में सपा के वीरेंद्र यादव 71 हजार मत पाकर विजयी हुए. जंगीपुर सीट पर 7 मार्च को मतदान होना है. यहां का नतीजा 10 मार्च को निकलेगा.

नए परिसीमन के बाद गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा सीट 2012 में पहली बार वजूद में आई थी. इस परिसीमन में विधानसभा में बदलाव हुआ और जिले की सादात और दिलदारनगर विधानसभा सीट खत्म हो गई. नए विधानसभा क्षेत्र के रूप में जंगीपुर विधानसभा अस्तित्व में आई. यहां के पहले विधायक बनने का खिताब सपा के कैलाश यादव को मिला. उन्होंने बसपा के मनीष चंद्र यादव को हराया.

जंगीपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- वीरेंद्र कुमार यादव- सपा

  • 2012- कैलाश यादव- सपा

जंगीपुर सीट के मौजूदा विधायक

  • डॉ. वीरेंद्र यादव सपा के मौजूदा जंगीपुर विधायक हैं. उन्होंने पीएचडी की है.

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: अजगरा में PM मोदी के विकास कार्यों से मतदाता खुश, इस चुनाव में मिलेगा साथ?
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • यादव- 54 हजार

  • दलित- 52 हजार

  • क्षत्रिय- 47 हजार

  • वैश्य- 20 हजार

  • राजभर- 16 हजार

  • भूमिहार- 12 हजार

  • मुस्लिम- 12 हजार

  • ब्राह्मण- 7 हजार

  • कुशवाहा- 7 हजार

जंगीपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,72,858

  • पुरुष- 1,97,668

  • महिला- 1,75,168

  • थर्ड जेंडर- 12

जंगीपुर विधानसभा में मुद्दे

  • अतिक्रमण से लोगों को परेशानी.

  • जर्जर सड़कों के कारण दिक्कत.

  • गांवों में स्वास्थ्य सुविधा बदहाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें