21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chauri Chaura Assembly Chunav: संगीता यादव ने 2017 में खिलाया कमल, इस बार सरवन निषाद को मिलेगी जीत?

Gorakhpur Chauri Chaura Vidhan Sabha Chunav: चौरी चौरा विधानसभा सीट से बीजेपी की संगीता यादव विधायक हैं. उन्होंने सपा के मनुरोजन को 45,660 मतों से हराया था.

Gorakhpur Chauri Chaura Vidhan Sabha Chunav: चौरी चौरा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की संगीता यादव विधायक हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के मनुरोजन को 45,660 मतों से हराया था. चौरी चौरा का नाम इतिहास में दर्ज है. यहां 4 फरवरी 1922 तो क्रांतिकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी थी, जिसमें 22 पुलिसकर्मी जिंदा जल गए थे. इस घटना को चौरी चौरी कांड के नाम से भी जाना जाता है. इस बार यहां से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे सरवन निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है. इस सीट पर तीन मार्च को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.

चौरी चौरा सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- संगीता यादव- बीजेपी

  • 2012- जयप्रकाश निषाद – बसपा

Also Read: Gorakhpur Urban Assembly Chunav: 1989 से इस सीट पर नहीं हारी बीजेपी, इस बार सीएम योगी चुनावी मैदान में
चौरी चौरा सीट से मौजूदा विधायक

चौरी चौरा सीट से मौजूदा विधायक बीजेपी की संगीता यादव हैं. उनका जन्म 20 जुलाई 1981 को हुआ था. संगीता ने 2004 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से एलएलबी किया है.

Also Read: Gorakhpur Rural Assembly Chunav: बीजेपी के विपिन सिंह को 2017 में मिली जीत,
क्या इस बार भी खिलेगा कमल?

चौरी चौरा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,54,138

  • पुरुष- 1,91,046

  • महिला- 1,63,050

  • अन्य- 42

चौरी चौरा विधानसभा में जनता के मुद्दे

  • महंगाई

  • विकास

  • बेरोजगारी

  • कानून व्यवस्था

  • शिक्षा

  • स्वास्थ्य व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें