Jaunpur Badlapur Vidhan Sabha Chunav: जौनपुर जिले की बदलापुर सीट कई मायनों में खास है. इस सीट पर ब्राह्मण मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस सीट पर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के रमेश मिश्रा जीते थे. इस बार सपा, बसपा और भाजपा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई के आसार जताए जा रहे हैं. बदलापुर को 2011 में विधानसभा क्षेत्र बनाया गया था. 2012 के पहले चुनाव में बाबा दुबे विधायक चुने गए थे. बदलापुर विधानसभा सीट पर 7 मार्च को वोटिंग होनी है.
-
2017- रमेश चंद्र मिश्रा- भाजपा
-
2012- ओम प्रकाश बाबा दूबे- सपा
-
रमेश चंद्रा मिश्रा 39 साल के हैं. उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई की है. उनकी पत्नी संजू देवी ब्लाक प्रमुख रही हैं.
Also Read: Varanasi Assembly Chunav: वाराणसी कैंट की सीट पर डेढ़ दशक से एक परिवार का कब्जा, ट्रैफिक सबसे बड़ा मुद्दा
-
ब्राह्मण- 70 हजार
-
यादव- 55 हजार
-
एससी- 50 हजार
-
क्षत्रिय- 30 हजार
-
मुस्लिम- 17 हजार
-
वैश्य- 17 हजार
-
मौर्य- 17 हजार
-
बिंद- 17हजार
-
चौहान- 14 हजार
-
पाल- 11 हजार
-
पासी- 10 हजार
-
प्रजापति- 4 हजार
-
पटेल- 3 हजार
-
धोबी- 3 हजार
-
नाई- 3 हजार
-
मुसहर- 1 हजार
-
कुल मतदाता- 3,33,048
-
पुरुष- 1,65,085
-
महिला- 1,47,819
-
स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं.
-
ग्रामीण सड़कें खस्ताहाल.