Kannauj Tirwa Vidhan Sabha Chunav: कन्नौज जिले की तिर्वा में मां अन्नपूर्णा देवी का मंदिर है. यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है. तिर्वा में आलू और मूंगफली की पैदावार भी ज्यादा होती है. तिर्वा सीट उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आती है. 2017 में तिर्वा में बीजेपी के कैलाश सिंह राजपूत बड़े अंतर से चुनाव जीते थे. तिर्वा विधानसभा पर किसी राजनीतिक दल का कब्जा नहीं रहा है. इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव 1962 में हुआ. यहां 1962-1967 तक प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के होरीलाल विधायक रहे. इस बार तिर्वा विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है.
-
2017- कैलाश सिंह राजपूत- भाजपा
-
2012- विजय बहादुर पाल- सपा
Also Read: Farrukhabad Assembly Chunav: भोजपुर में 2017 में जीते BJP के नागेंद्र सिंह राठौर, हाथी और साइकिल पीछे
-
तिर्वा के मौजूदा विधायक कैलाश सिंह राजपूत हैं. उन्होंने सपा के विजय बहादुर पाल को हराया था.
-
लोधी- 1.20 हजार
-
यादव- 65 हजार
-
क्षत्रिय- 45 हजार
-
पाल- 40 हजार
-
अनुसूचित जाति- 35 हजार
-
कुल मतदाता- 3,70,092
-
पुरुष- 2,02947
-
महिला- 1,67,013
-
थर्ड जेंडर- 8