UP Chunav 2022: मेरठ उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यह उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आती है. यहां के मौजूदा विधायक सपा के रफीक अंसारी हैं. मेरठ जिले में सात विधानसभा सीट हैं. जिसमें 6 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. मेरठ शहर एकमात्र ऐसी सीट है, जिस पर सपा विजयी हुई. इस सीट पर भाजपा वापसी की तैयारी में है. वहीं, सपा अपनी जीत बरकरार रखना चाहती है. इस सीट पर 10 फरवरी को मतदान है. इसके बाद 10 मार्च को नतीजों का ऐलान होगा.
-
2017- रफीक अंसारी- सपा
-
2012- डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी- बीजेपी
-
2007- हाजी याकूब- उबडफ
-
2002, 1996- डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी- बीजेपी
-
1993- अखलाख- जेडी
-
1989- लक्ष्मीकांत वाजपेयी- बीजेपी
-
1985- जय नारायण शर्मा- कांग्रेस
Also Read: UP Chunav 2022: मेरठ कैंट सीट से लगातार चार बार जीते BJP के सत्य प्रकाश, क्या दूसरे दल करेंगे सेंधमारी?
-
यहां के मौजूदा विधायक सपा के रफीक अंसारी हैं.
-
यहां मुस्लिम की संख्या ज्यादा है.
-
वैश्य, ब्राह्मण, दलित, त्यागी, पंजाबी वोटर्स भी हैं.
मेरठ शहर ऐतिहासिक रूप से काफी अहम है. 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत यहीं से हुई. मेरठ शहर स्पोर्ट्स उद्योग, क्रिकेट बैट, कैंची और सोने-चांदी के आभूषण निर्माण और निर्यात के लिए मशहूर है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मेरठ को दैत्यराज रावण का ससुराल भी माना जाता है.
-
अपराध पर अंकुश लगाने की मांग
-
साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो
-
युवाओं को रोजगार के साधन मिलें
-
बिजली व्यवस्था सही करने की मांग
-
कुल मतदाता- 3,02,192
-
पुरुष- 1,66,035
-
महिला- 1,36,157