UP Chunav 2022: मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा सीट हमेशा से ही राजनीतिक दलों के लिए चुनौती पूर्ण रही है. यह विधानसभा क्षेत्र मिर्ज़ापुर शहर और ग्रामीण इलाकों को मिला कर बना हुआ है. विंध्य पहाड़ियों की गोद मे बसे मिर्जापुर जिले को विंध्यधाम के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही इस जिले को प्रकृति ने अपने सौंदर्य से भी नवाजा है. मिर्जापुर ने प्रदेश को मुख्यमंत्री भी दिया है. इस नगर विधान सभा सीट पर शुरू से ही जन संघ व बीजेपी का दबदबा रहा है. बसपा को इस सीट पर कभी जीत नहीं मिली है. आइये जानते हैं इस विधानसभा सीट के हर पहलू के बारे में…
इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रत्नाकर मिश्रा, सपा ने कैलाश चौरसिया, बसपा ने राजेश पांडेय और कांग्रेस ने भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक को प्रत्याशी बनाया है. मिर्जापुर सीट पर बीजेपी ने पांच, तो सपा ने तीन बार जीत दर्ज की है.
मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा सीट से 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर वर्तमान में बीजेपी के दिग्गज नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार 26 साल की उम्र में चुनाव जीत कर विधायक बने. यहां से आने वाले कांग्रेस के नेता स्व. पंडित कमलापति त्रिपाठी यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. साल 2002 से 2012 तक समाजवादी पार्टी के कैलाश चौरसिया लगातार तीन बार इस सीट से विधायक रहे. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के रत्नाकर मिश्रा ने अपने जीत का परचम लहराया. हालांकि 2022 में कौन जीतेगा, यह अभी कहा नहीं सकता है. 2017 के चुनाव में छोटे दल हो या नेता, बीजेपी को समुद्र मानकर उसमें समाहित हो रहे थे, लेकिन इस बार उल्टा माहौल देखने को मिल रहा है.
जातिगत आंकड़ा की बात किया जाए तो यहां पर वैश्य 1 लाख 40 हजार, मुस्लिम 40 हजार, दलित 40 हजार, ब्राह्मण 30 हजार, यादव 25 हजार, क्षत्रिय 15 हजार, मल्लाह बिंद 15 हजार, कायस्थ 10 हजार , मौर्या 10 हजार और पटेल 10 हजार लगभग वोटर है, शेष अन्य जातियां हैं.
-
कुल मतदाताओं की संख्या – 3 लाख 35 हजार 790
-
महिला वोटर – 1 लाख 88 हजार, 664
-
पुरूष वोटर – 1 लाख, 46 हजार, 397
-
मतदान की तारीख: सोमवार, 07 मार्च 2022
-
मतगणना की तारीख: गुरुवार, 10 मार्च 2022