UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की कांठ विधानसभा सीट मुरादाबाद जिले में पड़ती है. यह सीट मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है. कांठ मुस्लिम बहुल अनारक्षित सीट है. 1956 के परिसीमन में कांठ विधानसभा सीट बनी थी. यहां के लोगों को पहली बार 1957 के विधानसभा चुनाव में वोटिंग का मौका मिला था. कांठ सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग और 10 मार्च को मतगणना होनी है.
-
2017 के चुनाव में बीजेपी के राजेश कुमार उर्फ चुन्नू जीते.
-
राजेश कुमार से सपा के अनीस-उर-रहमान को हार मिली थी.
-
2012 में अनीस-उर रहमान ने पीक पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की.
-
2012 में बसपा के रिजवान अहमद खान को हार मिली थी.
-
2007 में रिजवान अहमद खान बसपा के टिकट पर जीत हासिल की.
-
रालोद के अभिनय चौधरी ने 2007 में हार का सामना किया था.
Also Read: UP Chunav 2022: नूरपुर में 2018 के उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार, इस बार वोटर्स लगा देंगे बेड़ा पार?
2017 के चुनाव में बीजेपी के राजेश कुमार उर्फ चुन्नू ने सपा के अनीस-उर-रहमान को हराया था.
-
कांठ में 1.50 से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं.
-
जाट के अलावा दलित और अन्य वोटर्स भी हैं.
-
यहां जाट-मुस्लिम वोटबैंक चुनाव जिताता है.
-
कांठ सीट पर दलितों की भूमिका भी अहम होती है.
-
गन्ने की खेती में जुड़े किसानों को सही दाम चाहिए.
-
चीनी मिल से जुड़े उद्योग-धंधों को बेहतर कल का इंतजार है.
-
कुल मतदाता- 3,88,404
-
पुरुष- 2,05,458
-
महिला- 1,82,925
-
थर्ड जेंडर- 21