UP Chunav 2022: खादी (कॉटन) और बीड़ी उद्योग के लिए के लिए मशहूर नवगवान सादत विधानसभा क्षेत्र अमरोहा जिले में आता है. यह सीट उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में काफी अहम है. यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद बनी थी. यहां पर 2021 के उपचुनाव में भाजपा की संगीता चौहान ने जीत दर्ज की थी. यहां दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को मतगणना होगा.
नवगवान सादत विधानसभा से संगीता चौहान से पहले उनके पति पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और भाजपा के चेतन चौहान विधायक थे. पिछले साल कोरोना संक्रमण से उनका निधन हो गया था. जिसके बाद रिक्त सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. भाजपा ने चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को मैदान में उतारा था.
Also Read: UP Chunav 2022: धनौरा में एक बार BJP और एक दफा SP को मिली जीत, इस बार किसके पाले में गेंद?
-
2017 में भाजपा से चेतन चौहान ने सपा के जावेद अब्बास को 20,648 वोटों से हराया था.
-
चेतन चौहान को 97,030 वोट और सपा के जावेद अब्बास को 76,382 वोट मिले थे.
-
चेतन चौहान उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.
-
कोरोना संक्रमण के कारण 2020 में चेतन चौहान का निधन हो गया.
-
जिसके पश्चात इस सीट पर उपचुनाव करवाया गया.
-
2020 के उपचुनाव में भाजपा ने चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को टिकट दिया.
-
संगीता चौहान ने सपा के जावेद अब्बास को 15,077 वोटों के मार्जिन से हराया था.
-
उपचुनाव में भाजपा को 86,692 और सपा को 71,615 वोट मिले थे.
नवगवान सादत सीट परिसीमन के बाद पहली बार 2008 में बनी. पहला चुनाव 2012 में हुआ था. जिसमें सपा के अशफाक अली खान विजयी हुए थे. बसपा के राहुल कुमार को 3,662 वोटों के मार्जिन से हराया था. 2012 के चुनाव में सपा प्रत्याशी अशफाक अली खान को 55,626 वोट मिले और बसपा को 51,964 वोट मिले थे.
-
कुल मतदाता – 3,06,855
-
महिला- 1,44,036
-
पुरुष- 1,62,800