14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pratapgarh Assembly Chunav: बेलखरनाथ धाम से किसे मिलेगा जीत का आशीर्वाद? यहां पर पढ़ें इतिहास

2012 के विधान सभा चुनाव में सपा के टिकट पर राम सिंह ने बीजेपी के राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को महज 156 मतों के अंतर से हराया था. यहां बेलखरनाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध मंदिर है. पट्टी सीट पर 27 फरवरी को मतदान होने वाला है.

Pratapgarh Patti Vidhan Sabha Chunav: प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा से वर्तमान समय में बीजेपी के राजेंद्र प्रताप सिंह विधायक हैं. इस सीट के अधिकांश चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. 2012 को छोड़कर 1996 से 2017 तक बीजेपी उम्मीदवार को ही विजय मिली है. 2012 के विधान सभा चुनाव में सपा के टिकट पर राम सिंह ने बीजेपी के राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को महज 156 मतों के अंतर से हराया था. यहां बेलखरनाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर पर नेताओं और आम जनता की आस्था है. पट्टी सीट पर 27 फरवरी को मतदान होने वाला है.

पट्टी सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह- भाजपा

  • 2012- राम सिंह- सपा

  • 2007, 2002, 1996- राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह- भाजपा

  • 1993- राम लखन- सपा

  • 1991- शिवकांत- भाजपा

  • 1989- राम लखन- जेडी

  • 1985- वासुदेव सिंह- कांग्रेस

  • 1980- वसुदेव सिंह- इंक (आई)

  • 1977- राजपति मिश्रा- जेएनपी

Also Read: Pratapgarh Assembly Chunav: प्रतापगढ़ सदर सीट पर किसका चलेगा जोर, दूसरी पार्टी या अपना दल मांगे मोर?
पट्टी सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के चुनाव में राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • कुर्मी- 1 लाख

  • ब्राह्मण- 60 हजार

  • क्षत्रिय- 60 हजार

  • मुस्लिम- 40 हजार

  • यादव- 40 हजार

पट्टी विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,63,635

  • पुरुष- 1,92,876

  • महिला- 1,70,753

  • थर्ड जेंडर- 6

पट्टी विधानसभा की जनता के मुद्दे

  • बदहाल सड़कों के साथ अतिक्रमण.

  • गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें