15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pratapgarh Assembly Chunav: रानीगंज से 2017 में BJP को मिली जीत, मायावती का रहा है दबदबा

रानीगंज विधानसभा सीट से वर्तमान समय में भाजपा के अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा विधायक हैं. इस सीट पर 2012 के पहले तक बसपा के कैंडिडेट जीतते रहे हैं. रानीगंज सीट पर 27 फरवरी को मतदान होने वाले हैं.

Pratapgarh Raniganj Vidhan Sabha Chunav: प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज में मां बाराही देवी और शनिदेव धाम का प्रसिद्ध मंदिर है. इन मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ करने पहुंचते हैं. रानीगंज सीट पर किसी एक दल का दबदबा नहीं रहता है. मतदाता हर पार्टी को मौका देती रहती है. रानीगंज विधानसभा सीट से वर्तमान समय में भाजपा के अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा विधायक हैं. इस सीट पर 2012 के पहले तक बसपा के कैंडिडेट जीतते रहे हैं. 2012 में सपा और 2017 में भाजपा को रानीगंज सीट मिली. रानीगंज सीट पर 27 फरवरी को मतदान होने वाले हैं.

रानीगंज सीट के सियासी इतिहास

  • 2017- अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा- भाजपा

  • 2012- प्रो. शिवाकांत ओझा- सपा

  • 2007- सूर्यभान- बसपा

  • 2002- पकौड़ी लाल- बसपा

Also Read: Pratapgarh Assembly Chunav: बेलखरनाथ धाम से किसे मिलेगा जीत का आशीर्वाद? यहां पर पढ़ें इतिहास
रानीगंज सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा विजयी हुए थे.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • ब्राह्मण- 80 हजार

  • पिछड़ा वर्ग- 60 हजार

  • क्षत्रिय- 50 हजार

  • मुस्लिम- 40 हजार

  • यादव- 20 हजार

रानीगंज विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,34,179

  • पुरुष- 1,77,226

  • महिला- 1,56,951

  • थर्ड जेंडर- 2

रानीगंज की जनता के मुद्दे

  • विकास कार्य का अभाव.

  • अतिक्रमण मुख्य समस्या.

  • इलाके में बदहाल सड़क.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें