19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj Assembly Chunav: अतीक अहमद के दबदबे वाली सीट पर 2017 में BJP जीती, इस बार क्या है स्थिति?

1989 से लेकर 2002 तक अतीक अहमद हर चुनाव में जीत दर्ज कर दूसरे दलों के प्रत्याशियों को खूब धूल चटाई. अब इस विधानसभा सीट पर आतंक का साया हट चुका है. इस सीट पर 27 फरवरी को मतदान है.

Prayagraj Allahabad West Vidhan Sabha Chunav: प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा सीट जब बनी तो यहां से पहली बार 1980 में जनसंघ के तीरथ लाल कोहली चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. 1984 के विधानसभा चुनाव में रामगोपाल यादव यहां से विधायक निर्वाचित हुए थे. प्रयागराज की पश्चिम विधानसभा सीट पर कभी बाहुबली नेता अतीक अहमद का आतंक कायम था. उनके सामने कोई टिक नहीं सका. इस सीट से अतीक अहमद लगातार पांच बार विधायक चुने गए.

1989 से लेकर 2002 तक अतीक अहमद हर चुनाव में जीत दर्ज कर दूसरे दलों के प्रत्याशियों को खूब धूल चटाई. अब इस विधानसभा सीट पर आतंक का साया हट चुका है. 2017 में पहली बार यहां से भाजपा के सिद्धार्थ नाथ सिंह चुनाव जीते थे. इस सीट पर 27 फरवरी को मतदान है.

1989 में इस विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अतीक अहमद की पहली जीत हुई. 1991 में फिर निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद जीते. 1993 में अतीक अहमद तीसरी बार विधायक चुने गए. 1996 में चौथी बार अतीक अहमद सपा से चुने गए. 2002 में अपना दल से अतीक अहमद पांचवी बार विधायक चुने गए. अतीक अहमद के फूलपुर से सांसद चुने जाने के बाद सीट रिक्त हो गई. 2004 में हुए उपचुनाव में बसपा के राजू पाल विधायक चुने गए. अतीक अहमद की सीट से राजू पाल का जीतना अजीब रहा. उनकी दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.

इलाहाबाद पश्चिम सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- सिद्धार्थ नाथ सिंह- भाजपा

  • 2012- पूजा पाल- बसपा

  • 2007- पूजा पाल- बसपा

  • 2002- अतीक अहमद- अद

  • 1996- अतीक अहमद- सपा

  • 1993, 1991, 1989- अतीक अहमद- आईएनडी

  • 1985- गोपाल दास यादव- एलकेडी

Also Read: Prayagraj Assembly Chunav: कोरांव की आधी आबादी सबसे ज्यादा सशक्त, महिलाओं ने किया है सबसे ज्यादा मतदान
इलाहाबाद पश्चिम सीट के मौजूदा विधायक

2017 में इलाहाबाद पश्चिम सीट से बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह जीते थे. सिद्धार्थ नाथ सिंह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने.

इलाहाबाद पश्चिम सीट में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,16,222

  • पुरुष- 2,29,778

  • महिला- 1,86,409

  • थर्ड जेंडर- 35

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें