20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj Assembly Chunav: यहां से अपना दल के सोनेलाल पटेल हारे थे आखिरी चुनाव, क्या कहते हैं समीकरण?

मौर्य और पटेल बाहुल्य इस सीट पर 2007 के चुनाव में सोनेलाल पटेल को भी हार का मुंह देखना पड़ा था. सोरांव (सु) सीट पर 27 फरवरी को मतदान होने जा रहा है.

Prayagraj Soraon Vidhan Sabha Chunav: प्रयागराज जिले में आलू की खेती और पावर लूम के लिए जानी जाने वाली विधानसभा सोरांव है. यहां पर अच्छे-अच्छे नेताओं को पटकनी मिल चुकी है. 2002 और 2007 के विधानसभा चुनाव को छोड़ दें तो यहां की जनता ने हर बार अपना नेता बदल दिया. यहां तक की मौर्य और पटेल बाहुल्य इस सीट पर 2007 के चुनाव में सोनेलाल पटेल को भी हार का मुंह देखना पड़ा था. सोरांव (सु) सीट पर 27 फरवरी को मतदान होने जा रहा है.

विधानसभा चुनाव 2017 की बात करें तो यहां से बीजेपी और अपना दल (सोनेलाल पटेल) के गठबंधन प्रत्याशी जमुना प्रसाद को जनता ने चुना था. इससे पहले 2012 के चुनाव में क्षेत्र की जनता ने सपा के सत्यवीर मुन्ना को विधायक चुनकर विधानसभा भेजा. इस सीट पर दिलचस्प नतीजे देखने को मिलते रहे हैं.

अपना दल के अध्यक्ष सोनेलाल पटेल 2007 के विधानसभा चुनाव में सोरांव सीट से ही लड़े थे. उस समय बीएसपी के मुस्तफा सिद्दीकी विधायक निर्वाचित हुए थे. सपा के अयूब दूसरे स्थान पर आए थे. सोनेलाल पटेल 24,750 मत के साथ तीसरे स्थान पर आए थे. बाकी प्रत्याशी 10 हजार वोटों के अंदर सिमट गए थे.

सोरांव सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- जमुना प्रसाद- अद (सोनेलाल)

  • 2012- सत्यवीर मुन्ना- सपा

  • 2002- मो. मुजतबा सिद्दीकी- बसपा

  • 1996- रंग बहादुर पटेल- भाजपा

  • 1993- हीरामणि पटेल- बसपा

  • 1991, 1989- भोला सिंह- जेडी

  • 1985- भोला सिंह- कांग्रेस

  • 1980- राधे श्‍याम पटेल- जेएनपी (एससी)

  • 1977- मोहम्‍मद अमीन- जेएनपी

Also Read: Prayagraj Assembly Chunav: पति के जेल में रहते बाहुबली की पत्नी ने संभाली विरासत, पहली बार खिलाया कमल
सोरांव सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (सोनेलाल) के जमुना प्रसाद विजयी हुए थे.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • अनुसूचित जाति 1.15 लाख

  • पटेल- 65 हजार

  • मुस्लिम- 40 हजार

  • यादव- 40 हजार

  • वैश्य- 20 हजार

  • ब्राह्मण- 20 हजार

  • निषाद- 20 हजार

  • अन्य- 35 हजार

सोरांव विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,78,212

  • पुरुष- 2,03,420

  • महिला- 1,74,760

सोरांव विधानसभा के मुद्दे

  • छुट्टा जानवरों से किसान परेशान.

  • युवाओं को रोजगार नहीं मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें