UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में चमरौआ विधानसभा सीट आती है. इस सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है. इसकी मतगणना 10 मार्च को होगी. यह सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद बनी थी. यहां मुख्य लड़ाई सपा और बसपा के बीच रही है. 2017 के चुनाव में सपा के नसीर अहमद खान जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने बसपा के अली यूसुफ अली को हराया था.
-
2012 में बसपा के अली यूसुफ अली चुनाव जीतकर विधायक बने थे.
-
उन्होंने समाजवादी पार्टी के नसीर अहमद खान को हराया था.
-
यूसुफ अली को 37,083 और नसीर अहमद खान को 35,237 वोट मिले थे.
-
तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मुफ्तीउर्रहमान थे, जिन्हें 28,155 वोट मिला था.
-
2017 के चुनाव में चमरौआ से सपा के नसीर अहमद खान चुनाव जीते थे.
-
नसीर अहमद खान ने बसपा के अली यूसुफ अली को हराया था.
Also Read: UP Chunav 2022: 2019 से स्वार विधानसभा सीट पर कोई विधायक नहीं, आजम खान का रहा है दबदबा
2017 के चुनाव में सपा के नसीर अहम खान ने बसपा के अली यूसुफ अली को 34,376 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी.
-
चमरौआ विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोट ज्यादा हैं.
-
तुर्क जाति का वोट बहुत ज्यादा है.
-
मुस्लिम वोट बैंक निर्णायक भूमिका में होता है.
-
कुल मतदाता- 2,68,465
-
पुरुष- 1,45,012
-
महिला- 1,23411
-
बीजेपी ने मोहन कुमार लोधी को मैदान में उतारा है.
-
कांग्रेस पार्टी ने यूसुफ अली को टिकट दिया है.