18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: शामली जिले के थाना भवन पर दोबारा इतिहास बनाने जा रही है BJP? ऐसे रहे हैं चुनावी नतीजे

2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 43 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की थी. 2017 में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत मिली. थाना भवन से भी बीजेपी के सुरेश कुमार ने बसपा के अब्दुल वारिश खान को हराया था.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन विधानसभा (कैराना, थाना भवन और शामली) आते हैं. थाना भवन अपने आप में बेहद अहम सीट है. थाना भवन सीट से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी को जीत मिल चुकी है. थाना भवन सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है. इस बार थाना भवन विधानसभा सीट पर समूचे उत्तर प्रदेश की नजर टिकी हुई है.

साल 2017 में बीजेपी की थाना भवन में प्रचंड जीत

पहले चरण में 10 फरवरी को थाना भवन पर वोटिंग होनी है. इस सीट से बीजेपी ने सुरेश राणा को अपना प्रत्याशी बनाना है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 43 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की थी. 2017 में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत मिली थी. थाना भवन से भी बीजेपी के सुरेश कुमार ने बसपा के अब्दुल वारिश खान को 16,817 मतों से हराया था. इस बार फिर बीजेपी जीतने की कोशिश में है.

Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी की प्रचंड जीत के बावजूद हारी थीं मृगांका, इस बार फिर सपा से सीधा मुकाबला…
किस दिन मतदान और किस दिन मतगणना?

  • मतदान- 10 फरवरी

  • मतगणना- 10 मार्च

2017 के विजेता – पार्टी – रिजल्ट – वोट मिले

  • सुरेश कुमार – भाजपा – विजेता- 90,995

  • अब्दुल वारिश खान – बसपा – उपविजेता – 74,178

2012 के विजेता – पार्टी – रिजल्ट – वोट मिले

  • सुरेश कुमार – भाजपा – विजेता – 53,719

  • अशरफ अली खान – रालोद – उपविजेता – 53,454

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें