22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi Assembly Chunav: वामपंथियों का गढ़ रहा था पिंडरा, आज हर ओर लहरा रहा भगवा झंडा, ऐसे रहे हैं नतीजे

पिंडरा विधानसभा सीट मछली शहर संसदीय क्षेत्र में आता है. यह किसान बाहुल्य इलाका भी है. इस क्षेत्र की जनता ने जिस पार्टी का हाथ थामा है, विधानसभा चुनाव में उसी का परचम लहराया है.

Varanasi Pindra Vidhan Sabha Chunav: वाराणसी जिले की आठ विधानसभाओं में से एक पिंडरा विधानसभा भी है. पिंडरा इस विधानसभा का तीसरा नाम है. सबसे पहले इसका नाम वाराणसी पश्चिम था. उसके बाद इस क्षेत्र का नाम कोलअसला हो गया, जो 2007 तक रहा. 2012 में नए परिसीमन के बाद क्षेत्र का नाम पिंडरा पड़ा. पिंडरा विधानसभा सीट मछली शहर संसदीय क्षेत्र में आता है. यह किसान बाहुल्य इलाका भी है. इस क्षेत्र की जनता ने जिस पार्टी का हाथ थामा है, विधानसभा चुनाव में उसी का परचम लहराया है. इस सीट पर नौ बार भाकपा और चार बार भाजपा का कब्जा रहा है. यह सीट वामपंथियों की गढ़ रही है. यहां 7 मार्च को मतदान होना है. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.

आजादी के बाद से 1952 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के देवमूर्ति शर्मा विधायक बने. इसके बाद कामरेड ऊदल ने 9 बार जीत हासिल कर पूरे परचम लहराया. ऊदल ने भाकपा के बैनर तले 1957 से 1993 तक इस सीट का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया. 1969 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अमरनाथ दुबे और 1985 में ही कांग्रेस के रामकरण पटेल ने जीत हासिल की थी. भाकपा के कब्जे से सीट निकाली तो भाजपा के खाते में आ गई. 1996 से 2007 तक तीन बार भाजपा के प्रत्याशी के रूप में अजय राय जीते. अजय राय इस सीट पर मजबूत चेहरा माने जाते हैं.

अजय राय यहां से बीजेपी और सपा सहित निर्दलीय विधायक भी रहे हैं. 2009 के उपचुनाव में अजय राय निर्दलीय जीते थे. 2012 में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत मिली. अजय राय 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़े थे. पिंडरा में 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अवधेश सिंह ने जीत हासिल की. भाजपा के अवधेश सिंह सभी राजनीतिक दलों का सफर करते हुए अब भाजपा में हैं. उन्होंने कांग्रेस से राजनीति शुरू की थी, फिर बसपा में गए. वापस कांग्रेस में लौटे और 2017 के पहले भाजपा में आए. वो कई पार्टियों से पांच बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.

पिंडरा सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- अवधेश सिंह- भाजपा

  • 2012- अजय- कांग्रेस

  • 2007 से 1996- अजय राय- भाजपा

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: रोहनिया में पटेल वोटर्स निभाते हैं हार-जीत में खास भूमिका, 2017 में खिला था कमल
पिंडरा सीट से मौजूदा विधायक

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अ‍वधेश सिंह जीते थे. 62 साल के अवधेश सिंह ने पीएचडी की है.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • पटेल- 50 हजार

  • भूमिहार- 45 हजार

  • यादव- 35 हजार

  • हरिजन- 30 हजार

  • राजभर- 25 हजार

  • ब्राह्मण- 15 हजार

पिंडरा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,69,265

  • पुरुष- 1,99,174

  • महिला- 1,70,077

  • थर्ड जेंडर- 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें