22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi Assembly Chunav: रोहनिया में पटेल वोटर्स निभाते हैं हार-जीत में खास भूमिका, 2017 में खिला था कमल

2012 में 40 फीसदी वाराणसी कैंट और गंगापुर क्षेत्र के 60 फीसदी क्षेत्र को एकसाथ मिलाकर रोहनिया विधानसभा सीट का निर्माण किया गया. वाराणसी के रोहनिया विधानसभा में 7 मार्च को मतदान होना है.

Varanasi Rohaniya Vidhan Sabha Chunav: वाराणसी की रोहनिया कभी गंगापुर विधानसभा के नाम से जानी जाती थी. गंगा-वरुणा जिस क्षेत्र की सीमाएं निर्धारित करती हों, जहां शूलटंकेश्वर, रामेश्वर और कर्मदेश्वर महादेव की जयकार होती हो, अब उसे रोहनिया विधानसभा के नाम से जानते हैं. इसे 2012 के परिसीमन के पहले गंगापुर विधानसभा के नाम से जानते थे. 2012 में 40 फीसदी वाराणसी कैंट और गंगापुर क्षेत्र के 60 फीसदी क्षेत्र को एकसाथ मिलाकर रोहनिया विधानसभा सीट का निर्माण किया गया. वाराणसी के रोहनिया विधानसभा में 7 मार्च को मतदान होना है.

रोहनिया में पटेल समुदाय के वोटर हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक में रोहनिया सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीती थी. 2017 में सुरेंद्र नारायण सिंह ने सपा के तत्कालीन विधायक महेंद्र सिंह पटेल को 59 हजार वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की थी. रोहनिया विधानसभा सीट पर अपना दल की अनुप्रिया पटेल के साथ की वजह से बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

रोहनिया का सियासी इतिहास

  • 1952 से 1962- राज नारायण- सोशलिस्ट पार्टी

  • 1962- ऋषि नारायण- कांग्रेस

  • 1967- भृगुनाथ- सोशलिस्ट पार्टी

  • 1969 उप चुनाव- राजबिहारी सिंह- कांग्रेस

  • 1974- बलदेव- बीकेडी

  • 1977- बलदेव- जेएनपी

  • 1980- धनसरी देवी- कांग्रेस

  • 1985, 1985- राजकिशोर- सीपीएम

  • 1991- दीनानाथ सिंह यादव- सीपीएम

  • 1993, 1996- बचनू राम पटेल- बीजेपी

  • 2002, 2007- सुरेंद्र सिंह पटेल- अपना दल

  • 2012- अनुप्रिया पटेल- अपना दल

  • 2012 उप चुनाव- सुरेंद्र सिंह पटेल- सपा

  • 2017- सुरेंद्र नारायण सिंह- बीजेपी

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: वाराणसी की इस सीट पर जीत-हार रखता है काफी असर, सभी पार्टियों की यहां नजर
रोहनिया सीट के मौजूदा विधायक

  • बीजेपी के सुरेंद्र नारायण सिंह पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • पटेल- 1.47 लाख

  • सवर्ण- 80 हजार

  • यादव- 45 हजार

  • दलित- 30 हजार

रोहनिया विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,00,053

  • पुरुष- 2,22,007

  • महिला- 1,78,021

  • थर्ड जेंडर- 25

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें