15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi Assembly Chunav: शिव नगरी की दक्षिण सीट पर BJP का एकछत्र राज, 1989 के बाद दूसरे दल नहीं जीते

इस सीट से 1951 में पहली बार डॉ. संपूर्णानंद ने जीत हासिल की थी. 1957 में फिर जीत करके डॉ. संपूर्णानंद यूपी के सीएम बने. वाराणसी दक्षिण सीट पर 7 मार्च को मतदान होना है. इसके नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे.

Varanasi South Vidhan Sabha Chunav: शिव नगरी वाराणसी में भी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. वाराणसी धर्म की नगरी है. इसका इतिहास कहीं दर्ज नहीं है. इतिहास से भी पुरानी काशी में राजनीतिक दांव-पेंच भी उतना ही पुराना है. वाराणसी में 8 विधानसभा सीट हैं. आज हम वाराणसी शहर की दक्षिणी विधानसभा के बारे में बताते हैं. इस सीट से 1951 में पहली बार डॉ. संपूर्णानंद ने जीत हासिल की थी. 1957 में फिर जीत करके डॉ. संपूर्णानंद यूपी के सीएम बने. वाराणसी दक्षिण सीट पर 7 मार्च को मतदान होना है. इसके नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे.

1989 से वाराणसी दक्षिण पर बीजेपी का कब्जा

1952 के चुनाव से लेकर 1967 तक दक्षिणी सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. विधानसभा चुनाव 1969 और 1974 में जनसंघ ने जीत दर्ज की. 1980 और 1985 में दो मौके आए जब कांग्रेस के कैलाश टंडन और डॉ. रजनी कांत दत्ता जीते. इसके बाद से दक्षिण सीट पर 1989 से पूरी तरह से बीजेपी का कब्जा हो गया. 1989 से 2012 तक लगातार सात बार बीजेपी से श्यामदेव राय चौधरी जीते. 2017 विधानसभा चुनाव में सात बार के विधायक रहे वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी का टिकट काटाकर बीजेपी ने प्रत्याशी डॉ. नीलकंठ तिवारी को उतारा. नीलकंठ तिवारी ने 92,560 मतों से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद डॉ. राजेश कुमार मिश्रा को हराया. वो यूपी सरकार में मंत्री भी बने.

वाराणसी दक्षिण सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- डॉ. नीलकंठ तिवारी- भाजपा

  • 2012 से 1989- श्याम देव राय चौधरी- भाजपा

  • 1985- रजनी कांत- कांग्रेस

  • 1980- कैलाश टंडन- इंक (आई)

  • 1977- रामबलि तिवारी- जेएनपी

Also Read: Balia Assembly Chunav: सप्तऋषियों की पावन भूमि में बाढ़ सबसे बड़ी समस्या, इस बार बनेगा चुनावी मुद्दा?
वाराणसी दक्षिण सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के चुनाव में डॉ. नीलकंठ तिवारी जीते थे. 45 साल के डॉ. नीलकंठ तिवारी ने पीएचडी की है.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • ब्राह्मण- 80 हजार

  • मल्लाह- 60 हजार

  • बनिया- 50 हजार

  • मुस्लिम- 40 हजार

  • बंगाली- 35 हजार

वाराणसी दक्षिण सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,16,328

  • पुरुष- 1,74,184

  • महिला- 1,42,113

  • थर्ड जेंडर- 31

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें