15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी को मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी, जानें कितने जवान रहेंगे तैनात, क्यों है खास

भारत सरकार ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. आइए जानते हैं जेड श्रेणी की सुरक्षा से जुड़ी कुछ अहम जानकारी...

Lucknow News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर फायरिंग के मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बीच भारत सरकार ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. आइए जानते हैं जेड श्रेणी की सुरक्षा से जुड़ी कुछ अहम जानकारी…

केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रदान करता है सुरक्षा

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय, इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के परामर्श पर हर साल कई चर्चित हस्तियों की सुरक्षा की समीक्षा करता है, और खतरे की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा देने और न देने पर फैसला लिया जाता है, साथ ही सुरक्षा के श्रेणी स्तर में भी बदलाव करता है. केंद्र सरकार, नेताओं, अधिकारियों, उद्योगपतियों और सामाजिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण और चर्चित शख्सियत को सुरक्षा देने का फैसला लेती है. सुरक्षा की श्रेणियों में सबसे ऊपर एसपीजी सुरक्षा है. इसके बाद जेड प्लस, जेड, वाई और एक्स श्रेणी की सुरक्षा आती है.

क्या होती है जेड श्रेणी की सुरक्षा

असदुद्दीन ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की सेफ्टी के लिए 22 सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं. इसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के 4 से 5 कमांडर शामिल होते हैं. सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस यह सुरक्षा मुहैया कराती है. इस कैटेगरी की सुरक्षा में तैनात कमांडोज एडवांस हथियार से लैस होते हैं. इसके अलावा जेड कैटगरी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को एक एस्कॉर्ट कार भी मिलती है.

ओवैसी पर हमले के दोनों आरोपी गिरफ्तार

इधर, ओवैसी पर हमले की घटना सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह की गलती के मूड में नहीं है. ओवैसी की गाड़ी पर उस समय फायरिंग की गई, जब वह चुनाव प्रचार करने के लिए मेरठ आए थे और यहां से दिल्ली लौट रहे थे. फिलहाल, मामले में पुलिस ने एक दो आरोपियों सचिन पंडित और शुभम की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें