लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' चर्चा में हैं. उनके बेटे के ऊपर किसान संगठन आरोप लगा रहे हैं. एक नजर डालते हैं 'टेनी' के सियासी सफर पर...
Ajay Mishra Teni | social media
अजय मिश्रा 'टेनी' लखीमपुर खीरी जिले से लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं. हाल ही में हुए मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया.
Union Minister Ajay Mishra Teni | social media
अजय मिश्रा क्षेत्र में एक प्रमुख ब्राह्मण चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं. वे 2012 के विधानसभा चुनाव में लखीमपुर खीरी की निघासन सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे.
Ajay Mishra Teni | social media
अजय मिश्रा 'टेनी' ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार अरविंद गिरि और 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा की पूर्वी वर्मा को रिकार्ड सवा दो लाख मतों से शिकस्त दी.
Minister Ajay Mishra Teni | social media
'टेनी' का जन्म निघासन विधानसभा क्षेत्र के बनबीरपुर में 25 सिंतबर 1960 को हुआ था. उन्होंने बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई की है. उनके पिता का नाम अंबिका प्रसाद मिश्रा है. उनके दो बेटे और एक बेटी है.
Ajay Mishra Teni political journey | social media
अजय मिश्रा 'टेनी' को साफ सुथरी छवि का नेता माना जाता है. वे लंबे समय से आरएसएस से जुड़े रहे. उन्हें 'संसद रत्न' से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Union Minister Ajay Mishra Teni | social media
'टेनी' को 'संसद रत्न' सम्मान सांसद की सदन में उपस्थिति, आचरण, सक्रियता और कार्यक्षमता जैसी बातों को देखकर दिया गया है. वे यह सम्मान पाने वाले यूपी के पहले सांसद हैं.
BJP MP Ajay Mishra Teni | social media