22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meerut Chunav 2022 Voting Live: मेरठ में संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान, 6 बजे तक 60.91 फीसदी वोटिंग

Meerut Chunav 2022 First Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए मेरठ की सात विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक संपन्न हो गया.

लाइव अपडेट

मेरठ में 6 बजे तक 60.91 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 60.91 फीसदी मतदान हुआ.

सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का विवरण 

मेरठ जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे 8.44, सुबह 11 बजे 18.54, दोपहर 1 बजे 34.51, दोपहर 3 बजे 47.86, शाम 5 बजे 58.52 और लास्ट में शाम 6 बजे 60.91 फीसदी मतदान हुआ.

UP Election: मेरठ में 5 बजे तक 58.52 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक 58.52 फीसदी मतदान हुआ है.

मेरठ की कैंट क्षेत्र के दायमपुर गांव में नहीं हुआ मतदान

मेरठ के कैंट विधानसभा क्षेत्र के दायमपुर गांव की जनता ने वोट डालने से इनकार कर दिया है. गांव का पोलिंग बूथ सुना पड़ा रहा. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़कों का बुरा हाल है और गांव में विकास कार्य न के बराबर हुआ है. हाईवे पर कट बंद होने को लेकर लोगों ने वोट देनेे के अधिकार का बहिष्कार कर दिया है.

UP Election: मेरठ में 3 बजे तक 48.21 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 3 बजे तक 48.21 फीसदी मतदान हो चुका है.

UP Election: मेरठ में 1 बजे तक 34.51 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 1 बजे तक 34.51 फीसदी मतदान हो चुका है.

Meerut Chunav 2022 Voting Live: मेरठ में संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान, 6 बजे तक 60.91 फीसदी वोटिंग
Meerut chunav 2022 voting live: मेरठ में संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान, 6 बजे तक 60. 91 फीसदी वोटिंग 1

UP Election: 5000 से ज्यादा लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

मेरठ के दायमपुर गांव में मतदान बहिष्कार का बड़ा मामला सामने आया है. गांव में वोट बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, खराब रास्ता होने से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मतान का बहिष्कार किया है. यहां 5000 से ज्यादा लोगों ने वोट डालने से इनकार किया.

UP Election: मेरठ में 11 बजे तक 18.54 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 18.54 फीसदी मतदान हो चुका है.

 मेरठ में सपा ने लगाए वोट न डालने देने के आरोप

समाजवादी पार्टी ने मेरठ जिले की विधानसभा 48, बूथ नंबर 26 पर वोट न डाले दिए जाने के मामले में चुनाव से शिकायत दर्ज कराई है. सपा ने ट्वीट कर कहा कि, छोटी पर्ची होने की वजह से मतदाता 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं. वोट नहीं डालने दे रहे हैं, चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे

मेरठ में 8.44 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का वोट प्रतिशत जारी हो गया है. मेरठ में 8.44 फीसदी मतदान हुआ है.

केशव प्रसाद मौर्य ने वेस्ट यूपी के मतदाताओं को लेकर किया ट्वीट

यूपी में पहले चरण के लिए विधानसभा चुनाव का सिलसिला जारी है. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्पीट कर जनता से मतदान की अपील की है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा, पश्चिमी यूपी आज सिर्फ वोट नहीं कर रहा है, बल्कि सही मायने में गुंडों ,अपराधियों पर चोट कर रहा है.

मीडिया को 200 मीटर की दूरी पर रोका

मेरठ में पोलिंग बूथ संख्या 200 पर अफसरों ने मीडिया को 200 मीटर की दूरी पर रोक रखा है. अफसरों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पूर्वा अहिरान पर आदेश जारी किया है. कोतवाली शहर के इंस्पेक्टर ने मीडिया को रोक रखा है.

कैंट विधानसभा के बूथ नंबर 20 पर EVM मशीन खराब

मेरठ जिले की कैंट विधानसभा के बूथ नंबर 20 पर EVM मशीन खराब होने की खबर सामने आई है. इस बीच यहां 15 मिनट के लिए मतदान रुक गया है. पोलिंग टीम का कहना है कि 15 मिनट में फिर से मतदान शुरू हो जाएगा.

मेरठ के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे वोटर

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे वोटर्स की संख्या बढ़ने लगी है. कोरोना गाडलाइन के बीच सभी केंद्रों पर मतदान हो रहा है.

चुनाव से पहले सीएम योगी ने की मतदाताओं से अपील

चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...

पीएम मोदी ने की मतदाओं से वोटिंग की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

मेरठ में 60 पोलिंग पार्टियां देरी से पहुंची मतदान केंद्र

मेरठ विधानसभा के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों में से 60 पार्टियों की बसें कीचड़ में फंस जाने के कारण देरी से पहुंच सकीं.

कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही कोरोना काल में हो रहे चुनाव के कारण मतदान स्थलों पर वायरस से बचने की भी व्यवस्था की गई है. मतदान स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंज सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क की व्यवस्था की गई है. मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड भी बांटे गए हैं, जिसमें कोरोना से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं.

यूपी में आज पहले चरण के लिए चुनाव

पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.

सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक चला मतदान

प्रदेश में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ.पहले चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सुरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सुरक्षित), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (सुरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सुरक्षित), खैर (सुरक्षित), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सुरक्षित), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सुरक्षित), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (सुरक्षित), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद और बाह विधानसभा सीट पर मतदान हुआ.

पोलिंग पार्टियों ने की मतदान की पूरी तैयारी

जनपद की मेरठ कैंट, शहर, मेरठ दक्षिण, सिवालखास, किठौर, सरधना और हस्तिनापुर विधानसभा चुनाव में 10 फरवरी यानी आज मतदान होना है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज मतदतान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मेरठ से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच चुकी हैं.

मेरठ की सभी सात विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मेरठ जिले की 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है. आज जिले की मेरठ, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, सीवलखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें