21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव को बताया ‘दंगेश’, कहा- जो पिता का नहीं हुआ, जनता का क्या होगा

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं. उन्होंने अपने पिता को बंद कर दिया और सत्ता की बागडोर छीन ली. जब वह अपने पिता के नहीं हो सकते तो जनता के कैसे हो सकते हैं?

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम दो चरणों का मतदान होना बाकी है. सभी दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाया.

अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं- शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं. उन्होंने अपने पिता को बंद कर दिया और सत्ता की बागडोर छीन ली. जब वह अपने पिता के नहीं हो सकते तो जनता के कैसे हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की साइकिल इस चुनाव में पंचर होगी और बीजेपी को बंपर जीत मिलेगी.

Also Read: UP Chunav 2022: MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब, समझाया BABA का मतलब
वह अखिलेश नहीं ‘दंगेश’ हैं- शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही भारत में वैक्सीन बनी. अखिलेश यादव ने कहा कि यह मोदी की वैक्सीन है, लेकिन चुपचाप खुद वैक्सीन लगवा ली. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए. वह अखिलेश नहीं ‘दंगेश’ हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: महाराजगंज में पीएम मोदी ने की सीमा सुरक्षा की बात, बोले- आपका एक वोट करेगा देश को मजबूत
पीएम मोदी का जन्म राक्षसों को नष्ट करने करने के लिए हुआ है- शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि पीएम मोदी का जन्म भारत में राक्षसों को नष्ट करने और लोगों का कल्याण करने के लिए हुआ है. पीएम मोदी ने आज 4 केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के लिए भेजने का फैसला किया है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें