UP Vidhan Sabha Chunav 2022: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवरिया में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. शिवराज सिंह चौहान ने जहां अखिलेश यादव को औरंगजेब बताया, वहीं बाबा का मतलब भी विस्तार से समझाया.
देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं, जो अपने पिता के प्रति (वफादार) नहीं था, वह आपके प्रति (वफादार) कैसे होगा. ऐसा खुद मुलायम सिंह ने कहा था. औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में डाला, अपने भाइयों को मार डाला. मुलायम सिंह भी कहते हैं कि अखिलेश की तरह किसी ने उन्हें अपमानित नहीं किया.
#WATCH Akhilesh is today's Aurangzeb. One who wasn't (loyal) to his father, how will he be(loyal)to you. Mulayam Singh himself said so…Aurangzeb jailed his father,killed his brothers. Mulayam Ji says no one has humiliated him the way Akhilesh did: MP CM SS Chouhan in Deoria, UP pic.twitter.com/XzGgfBTmfj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
Also Read: UP Chunav 2022: सीएम योगी ने अखिलेश यादव से पूछा सवाल, आपको आतंकवादियों से इतनी सहानुभूति क्यों है?
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश, बाबा का मतलब है बहादुर- जो माफिया को उनकी जगह दिखाता है. A का मतलब सक्रिय, हमेशा लोगों के लिए काम करना. एक और B का अर्थ है शानदार, तुरंत निर्णय लेता है, बुलडोजर से सजा देता है और A का अर्थ है चौकस- लोगों का उद्धारकर्ता. यह योगी आदित्यनाथ हैं.
#WATCH | Akhilesh, BABA means Brave- who shows mafia their places. A means Active, always working for people. Another B means Brilliant, takes instant decisions, punishes with bulldozers & A means Attentive- Saviour of people.This is Yogi Adityanath: MP CM SS Chouhan in Deoria,UP pic.twitter.com/iUtkkMtunb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
Also Read: UP Chunav 2022: मैनपुरी की करहल में सीएम योगी बोले- अब कोई दंगा करता है तो उसकी भरपाई भी कर रहा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप लोग भूल मत जाना, उत्तर प्रदेश में 5 साल पहले सपा के राज में 700 से ज्यादा दंगे हुए 100 से ज्यादा लोग मारे गए. आज योगी आदित्यनाथ की सरकार है. किसी की मजाल है, जो उत्तर प्रदेश में दंगा कर दे. अपराधी या तो जेल में हैं या दुनिया से विदा हो गए.
भगवान श्री कृष्ण ने कहा है… यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥ परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे॥ इसीलिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ आए हैं.
Posted By: Achyut Kumar