15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: गोरखपुर में 4 फरवरी से नामांकन होगा शुरू, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. गोरखपुर में छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होना है, जिसको लेकर 4 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Gorakhpur News: गोरखपुर में छठे चरण में मतदान 3 मार्च को होना है, जिसको लेकर 4 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे, जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. अबकी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वित्त एवं राजस्व की संख्या 24 में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसद सीट से जिला अधिकारी के कक्ष संख्या 1 में नामांकन दाखिल करते थे.

नामांकन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कलेक्टर परिसर में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिससे कलेक्ट्रेट में आने जाने वाले लोगों की निगरानी की जा सके. गोरखपुर में 4 से 11 फरवरी तक नामांकन होना है.

गोरखपुर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर में नामांकन प्रक्रिया 4 से 11 फरवरी तक चलेगी. गोरखपुर में नामांकन कलेक्ट्रेट में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का नामांकन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कक्ष संख्या 24 में होगा. जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स और बैरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. पूरा कलेक्ट्रेट परिसर सीसीटीवी से लैस रहेगा, जिससे कलेक्ट्रेट परिसर में आने जाने वालों की निगरानी कैमरे में कैद होगी. आपको बता दें कि गोरखपुर में कुल 9 विधानसभा है.

Also Read: UP News: सहारनपुर में MBBS के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, कॉलेज पर लगाए गंभीर आरोप

मीडिया से बात करते हुए गोरखपुर के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हर प्रत्याशी 100 मीटर की दूरी पर रोक दिए जाएंगे. मात्र 3 लोगों को ही नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ आने की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक और एक अन्य व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेगा. राजेश कुमार ने बताया कि नामांकन 11 फरवरी को शाम 3:00 बजे तक होगा, 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 फरवरी को नाम वापसी के साथ अंतिम सूची जारी की जाएगी.

गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है और 10 मार्च को मतदान के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार गोरखपुर शहर विधानसभा से नामांकन करेंगे. उनका नामांकन अपर जिला वित्त एवं राजस्व के कक्ष संख्या 24 में होगा.

  • गोरखपुर के 9 विधानसभा में निम्नवत इन कक्ष संख्या में होंगे अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन

  • गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र-कक्ष संख्या 24 न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की कक्ष में नामांकन दाखिल होगा

  • गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र-कक्ष संख्या 23 न्यायालय उपसंचालक चकबंदी के कक्ष में नामांकन दाखिल होगा

  • गोरखपुर सहजनवा विधानसभा क्षेत्र-कक्ष संख्या 15 न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कक्ष में नामांकन दाखिल होगा

  • पिपराइच विधानसभा क्षेत्र-कक्ष संख्या 2 न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कलेक्ट्रेट के कक्ष में नामांकन दाखिल होगा

  • खजनी विधानसभा क्षेत्र-कक्ष संख्या 1 न्यायालय जिला अधिकारी के कक्ष में नामांकन दाखिल होगा

  • बांसगांव विधानसभा क्षेत्र-कब से संख्या 4 न्यायालय चकबंदी अधिकारी रुस्तमपुर के कक्ष में नामांकन दाखिल होगा

  • चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र-कक्ष संख्या 27 न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के कक्ष में नामांकन दाखिल होगा

  • चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र-कक्ष संख्या 3 में न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायिक की कक्ष में नामांकन दाखिल होगा

  • कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र-कक्ष संख्या 22 न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू राजस्व के कक्ष में नामांकन दाखिल होगा

Also Read: UP News: लखनऊ में आइएएस दंपत‍ि का व‍िवाद पहुंचा थाने, महिला IAS ने कहा- हनीमून पर ही खुल गई थी पति की पोल

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें