12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी को सता रहा हार का डर, इसीलिए ओमिक्रोन का बहाना कर चुनाव टालना चाहती है- ओमप्रकाश राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी को चुनाव में हार का डर सता रहा है. इसीलिए ओमिक्रोन का बहाना कर चुनाव को टालने की बात कर रही है.

Varanasi News: सुभासपा द्वारा अजगरा विधानसभा के मोहनपुर थाना बड़ागांव में कमेरा किसान वंचित, पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि ओपी राजभर और विशिष्ट अतिथि अपना दल कमेरवादी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पल्लवी पटेल शामिल हुईं. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ओपी राजभर और पल्लवी पटेल ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

सपा बड़े भाई की भूमिका में

पल्लवी पटेल ने कहा कि बीजेपी को भले ही ऐसा लगता है कि उनके साथ हमारा कड़ा मुकाबला है, मगर हम ऐसा नहीं मानते. हम बीजेपी को लेकर तनिक भी चिंतित नहीं हैं. इस पूरे चुनाव में सपा हमारे बड़े भाई की भूमिका में है तो सुहेलदेव पार्टी और अपना दल छोटे भाई की भूमिका में रहकर इस पूरे गठबंधन को बड़ी ही मजबूती से थामने का कार्य कर रहा है.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में सीएम योगी का तंज- ‘सपने में कृष्ण सरकार बनाने नहीं, बबुआ को कोसने आते हैं’

अपनी बहन अनुप्रिया पटेल को लेकर पल्लवी पटेल ने कहा कि वह मुझसे छोटी है और जब तक सांसें चलती रहेंगी, वे मेरी बहन रहेंगी. रही राजनीतिक मुकाबले की बात तो सबकी विचारधारा अलग होती हैं. हम जिस विचारधारा को लेकर खड़े हैं, उसकी नींव डॉ. सोनेलाल पटेल ने रखी थी और उस विचारधारा को लेकर समाज की आवाज को बुलंद करने का कार्य हम कर रहे हैं.

Also Read: इधर सीएम योगी सरकार का बखान कर रहे थे, उधर दो किमी दूर परेशान था गन्ना किसान
बीजेपी सरकार ने जनता को छला

पल्लवी पटेल ने कहा कि हमारा गठबंधन सपा से सीटों के आधार पर नहीं हुआ है. बीजेपी सरकार ने जनता को छला है और जनता सत्ता में परिवर्तन चाहती है. इसीलिए हमारा यह प्रयास है कि हम नई सरकार गठित कर जनता को उसका अधिकार दे सकें.

गैस सिलेंडर के दाम 3000 रुपये तक ले जाएगी बीजेपी

ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2017 में चुनाव जीतने के लिए उन्होंने जनता से कहा कि आप हमारे साथ आइये. हम महंगाई कम करेंगे. 60 रुपये से पेट्रोल हो गया 100 के ऊपर, डीजल 95 से 97, सरसों का तेल 50 से 200 रुपये हो गया. अब ये जन विश्वास यात्रा के माध्यम से जनता को विश्वास दिला रहे हैं कि जो हमने 2017 में किया, बिल्कुल वही इस बार भी चुनाव जीतने के बाद करेंगे. गैस सिलेंडर के दाम ये 3000 रुपये लेकर जाएंगे. 300 में पेट्रोल, डीजल और सरसों का तेल देंगे.

बीजेपी ओमिक्रोन का बहाना कर चुनाव टालना चाहती है

बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब 4 लाख संक्रमित थे तो इन लोगों ने पंचायत चुनाव करा लिया. जब पीक पर था कोरोना तो बंगाल चुनाव करा लिया. बीजेपी को पता है कि वो हार रही है, इसलिए ओमिक्रोन का बहाना कर चुनाव को टालने की बात कर रही है.

Also Read: ‘BJP को जनता नहीं, वोट से मतलब’, कोरोना खतरे के बीच चुनाव टालने के सवाल पर बोले ओम प्रकाश राजभर
रैली में पैसा देकर भीड़ बुलाती है बीजेपी

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी की सरकार अपनी रैलियों में पैसा देकर भीड़ बुला रही है. भीड़ को खाने के लिए पूड़ी सब्जी दी जा रही है. यहां हमारी रैली और सभा को देखिए. एक भी डोंगा, पत्तल मिला आपको. यदि सपा की सरकार आती है तो टेट अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार आयोग गठित कर नियुक्ति दी जाएगी.

2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर रहेंगे

सपा के लोगों पर लगातार पड़ रही छापेमारी पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये सब बीजेपी की हताशा और निराशा है. हमने और अखिलेश यादव ने फिल्म शोले देखा है, जिसका डायलॉग है जो डर गया वो मर गया और हम बीजेपी से नहीं डरने वाले. ये ईडी लाये. सीबीआई लाये. कुछ भी लाये. 2022 में अखिलेश यादव को हम मुख्यमंत्री बनाकर रहेंगे.

कृष्ण यादव, अखिलेश की तरफ जाएंगे

अखिलेश यादव ने कहा है कि उनके सपने में कृष्ण भगवान आते हैं, लेकिन बीजेपी के नेता कहते हैं कि वे तो कंस है, उनको सपने आएंगे ही, इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी महंगाई पर नहीं बोलती, पेपर लीक पर नहीं बोलती. ये सिर्फ यही कहते हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश में भगवान हनुमान को दरिद्र कहा था और कृष्ण को ये लोग यादव वंशज कहते हैं. वहीं, श्रीराम को क्षत्रिय तो आप बताइये यदि कृष्ण यादव हुए तो अखिलेश यादव की तरफ जाएंगे न

Also Read: यूपी में बसपा खत्म, कांग्रेस में लड़ने का दम नहीं, भाजपा में पीएम मोदी सबसे बड़े झूठे- ओपी राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी और मोदी के लाल सांड किसानों का खेत चरे जा रहे हैं. सड़क पर चल रहे लोगों को घायल कर ट्रामा सेंटर पहुंचा रहे हैं. इसीलिए हमने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर इन सांडों से जनता को निजात दिलाने की बात कही है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें