16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर सपा और आप के गठबंधन का फूल अभी है अधर में, उधर पार्टी के टिकट की बांट जोह रहे नेताओं की बढ़ी बेचैनी

तस्वीर के साझा होते ही दोनों दलों के नेताओं में एक बेचैनी ने जन्म ले लिया. उन्हें यह डर सताने लगा कि कहीं उनकी मनचाही विधानसभा सीट पर गठबंधन के बाद दूसरी पार्टी का नेता टिकट पा जाए. ऐसा हुआ तो उनकी सारी तैयारी धरी की धरी रह जाएगी.

UP Chunav 2022 : समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच चल रहे गठजोड़ की सुगबुगाहट से दोनों दलों में टिकट की आस लगाए बैठे नेताओं में हलचल मच गई है. वे यही नहीं समझ पा रहे हैं कि कहीं उनकी मनचाही विधानसभा सीट पर कोई और न आकर काबिज हो जाए.

दरअसल, कुछ दिनों पहले आप के राज्यसभा सांसद और पार्टी के यूपी चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने बैक टू बैक तीन ट्वीट करके सूचना दी थी कि उनकी पार्टी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच गठबंधन होने की बात चल रही है. इस तस्वीर के साझा होते ही दोनों दलों के नेताओं में एक बेचैनी ने जन्म ले लिया. उन्हें यह डर सताने लगा कि कहीं उनकी मनचाही विधानसभा सीट पर गठबंधन के बाद दूसरी पार्टी का नेता टिकट पा जाए. ऐसा हुआ तो उनकी सारी तैयारी धरी की धरी रह जाएगी. वे पार्टी में शीर्ष पदों पर बैठे अपने मातहतों से जानकारी जुटाने लगे हैं.

बता दें कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के अपनी रोटियां सेंकने में व्यस्त हैं. इसी बीच छोटे-बड़े सभी तरह के राजनीतिक दलों से गठजोड़ करके अपनी चुनावी वैतरणी पार कराने की जुगाड़ में लगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट चलने लगी है. लाजिमी है कि इस उहापोह के बीच दोनों दलों के नेताओं में चिंता की लकीरें तो गहराएंगी ही. उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उनका अपने क्षेत्र में प्रचार करना कहीं जाया न हो जाए. हालांकि, सपा और आप के शीर्षस्थ सूत्रों की मानें तो वे गठबंधन की शर्तों में इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि उनकी पार्टी का कोई नेता धोखा न खाने पाएं.


Also Read: UP Chunav 2022: SP सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए वोट मांगेंगे AAP के अरविंद केजरीवाल, यूं चलेंगे गठबंधन की चाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें