UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इस बीच बीजेपी बीजेपी के सबसे बड़े ब्रांड और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी में एंट्री हो चुकी है. पीएम ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए संबोधन की शुरूआत की.
पीएम मोदी ने शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, पश्चिम उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था, कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया. हम एकजुट रहेंगे तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है.
Also Read: UP Election: केशव प्रसाद मौर्य बोले- दंगावादी, आतंकवादी…जिन्नावादी से मिलकर बनी अखिलेश की समाजवादी
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था. पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे. जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी.