PM Narendra Modi In Gorakhpur: गोरखपुर के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी साबित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जनपद को तकरीबन 9600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान वे तकरीबन 20 हजार लोगों को रोजगार दिलाने वाली खाद फैक्ट्री की भी सौगात दे रहे हैं. हालांकि, वे इस दौरान विपक्षी दलों पर काफी गरजे.
गोरखपुर की जनसभा में उमड़ी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में नमस्कार किया. उन्होंने कहा कि खाद की फैक्ट्री का आप सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज वह घड़ी आ गई. उन्होंने इसके बाद मंच पर मौजूद राज्यपाल आनंदी बेन, सीएम योगी, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित प्रदेश के सभी मंत्रियों का कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘पांच साल पहले मैं यहां एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था. आज उसका लोकार्पण का मौका आपने ही दिया है. आईसीएमआर को भी नई बिल्डिंग आज ही मिली है.’
उन्होंने कहा कि यहां की गरीब जनता को इलाज कराने के लिए लखनऊ या वाराणसी जाना पड़ता था. यहां की जनता इंसेफेलाइटिस से जूझ रही थी. रिसर्च सेंटर की अपनी इमारत तक नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने इन परियोजनाओं का शिलान्यास करने के समय भी यही वादा किया था. आज 90 फीसदी तक दिमागी बुखार के केस कम हो गए हैं.’ उन्होंने कहा कि एम्स और ICMR बनने से अब लोगों को काफी राहत मिलेगी.
उन्होंने कहा, ‘जब मैं प्रधानमंत्री बना तो खाद की किल्लत से देश के किसान जूझ रहा था. हमने इसके लिए तीन दिशाओं में काम किया. यूरिया का बेफिजूल खर्ची बंद की. किसानों को स्वाइल रिपोर्ट देना शुरू किया. इसी क्रम में गोरखपुर के खाद कारखाने सहित देश में चार अन्य खाद कारखाने चुने. जो जल्द ही शुरू हो जाएं.’ उन्होंने कहा कि जिस तरह से धरती तक भगीरथी लाई गई थी उसी तरह से फर्टिलाइजर प्लांट तक बिजली भी लाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि खाद के मामले में आत्मनिर्भरता क्यों जरूरी है यह हमने संकट काल में भी देखा है. कोरोना काल में सप्लाई चेन टूटने से खाद की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. मगर किसानों के लिए हमारी सरकार ने फर्टिलाइजर्स के बढ़ते दामों का बोझ किसानों तक न जाए इसकी जिम्मेदारी ली गई. इसी के साथ उन्होंने कहा कि भारत में यूरिया दुनिया से दस से बारह गुना सस्ता करने का प्रयास है.
मंगलवार दोपहर करीब 12:40 बजे पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंचे. उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. स्वास्थ्य के नजरिए से भी यह काफी अहम दिन है क्योंकि पीएम मंगलवार को ही एम्स के तोहफे से गोरखपुर को नवाजेंगे. प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए बड़ी जनसभा उमड़ी हुई है. पूर्वांचल की राजनीति में इन परियोजनाओं की सौगात देकर भाजपा प्रदेश की सत्ता में अपनी वापसी का टिकट मजबूत करने की कवायद कर रही है.
शिव अवतारी महायोगी बाबा गोरखनाथ जी की पावन धरा 'गोरखपुर' आगमन पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन… pic.twitter.com/3HLhCoFj7m
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 7, 2021
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर मौजूद सभी गणमान्य अतिथियों को स्वागत किया. मंच पर इस अवसर पर संजय निषाद, सांसद रविकिशन, रविंद्र कुशवाहा, जगदंबिका पाल, शिवप्रताप आदि मौजूद थे. उन्होंने बड़ी सी जनसभा का भी उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा, ‘आज का दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए विकास का एक सपना साकार होने जैसा है, जो पूर्व की सरकारों के लिए असंभव था.’ उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मोदी है तो मुमकिन है कि भावना को चरितार्थ कर दिया है. उन्होंने कहा गोरखपुर का फर्टिलाइजर कारखाना 24 साल से बंद पड़ा था. 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में आकर इस फैक्ट्री का शिलान्यास किया था. उन्होंने बताया कि यह कारखाना पहले की तुलना में चार गुना बड़ा बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लगातार यह माना जाता था कि यहां मलेरिया, कालाजार आदि के कारण हजारों मौतें हर वर्ष होती थीं लेकिन केंद्र और राज्य की सरकारें तमाशबीन बनी रहती थीं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में गोरखपुर में एम्स का शिलान्यास भी उन्होंने किया और आज वे उसका भी लोकार्पण कर रहे हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से गोरखपुर में खाद कारखाना, AIIMS व रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर राष्ट्र को समर्पित…#उन्नत_प्रदेश_उत्तर_प्रदेश https://t.co/L0dHSKYLMW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 7, 2021
उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर में हो रहे लोकार्पण के माध्यम से स्वास्थ्य एवं रोजगार की गारंटी का प्रमाण हो रहा है. उन्होंने जय-जय श्रीराम का उद्घोष करके अपना भाषण का समापन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच पर जनसभा को संबोधन करने के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद वहां एक बड़ी एलईडी पर गोरखपुर में हुए विकास कार्यों का एक छोटा सा वीडियो भी चलाया. इस वीडियो में गोरखपुर में व्याप्त इंसेफेलाइटिस बीमारी के चलते हुई मौतों को रोकने के लिए देश और प्रदेश की सरकारों की ओर से किए गए कार्यों का बखान किया गया. इस बीच मंगलवार को लोकार्पित किए जा रही सभी परियोजनाओं का भी जिक किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रिमोर्ट का बटन दबाकर सभी परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद खाद कारखाना पर बनाई गई एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया.
Also Read: CM योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट से दिया यूपी विधानसभा चुनाव का बड़ा संदेश, PM नरेंद्र मोदी ने रखा ‘पीठ पर हाथ’