23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के लिए 23 को जनसभा करेंगे PM मोदी, BJP ने सिराथू में लगा दी है पूरी ताकत?

UP Assembly Election 2022: कौशांबी समेत आसपास के जिलों के तमाम मतदाताओं के बीच एक चर्चा इस समय जोरों पर है कि सूबे का डिप्टी सीएम होने के बावजूद अपने ही गृह जनपद की सिराथू सीट पर आखिर केशव प्रसाद मौर्य की जीत को लेकर भाजपा क्यों आश्वस्त नहीं है?

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में मतदान को लेकर अब महज छह दिन का समय शेष बचा है. 25 फरवरी शाम 6 बजे तक सभी पार्टियां और उम्मीदवार अपना प्रचार प्रसार कर सकते हैं. ऐसे में पांचवें चरण की 61 सीटों में सबसे हॉट सीट कही जाने वाली सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं की पूरी फौज उतार दी है.

जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

भाजपा महासचिव और फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी समेत संघ और बीजेपी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में जुट गए है. वहीं केशव प्रसाद मौर्या के समर्थन में 23 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनसभा को संबोधित कर सकते है. पीएम मोदी की भी नजर सिराथू के साथ ही पांचवें चरण की 61 सीटों पर होगी. हालांकि कार्यक्रम स्थल का चयन जल्द की किया जायेगा. वहीं, 24 फरवरी को पीएम प्रयागराज से फाफामऊ में जनसभा को संबोधित कर सकते है.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज में लाखों रुपये का खाद्यान्न घोटाला, DM ने दिए जांच के निर्देश
आखिर केशव के लिए भाजपा को क्यों उतरनी पड़ी अपनी फौज

कौशांबी समेत आसपास के जिलों के तमाम मतदाताओं के बीच एक चर्चा इस समय जोरों पर है कि सूबे का डिप्टी सीएम होने के बावजूद अपने ही गृह जनपद की सिराथू सीट पर आखिर केशव प्रसाद मौर्य की जीत को लेकर भाजपा क्यों आश्वस्त नहीं है? इसके साथ ही तमाम लोगों का यह भी मानना है कि विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के बाद अपने ही समुदाय के बीच प्रचार के पहले दिन केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ विरोध का वीडियो वायरल होने के बाद जो माहौल बना, उसे सुधारने के लिए ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं की फौज उतार दी है.

Also Read: UP Election 2022: प्रयागराज में वायरल हुए ये डंडा गुरू, बीजेपी को जिताने के लिए सालों से चला रहे साइकिल

बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में पीएम मोदी की रैली उनके लिए कितना संजीवनी का काम करती है. पांचवें चरण की 61 सेटों पर 27 फरवरी को मतदान होने है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें