कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर प्रदेश संगठन की बैठक की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों और नेताओं से रिपोर्ट व फीडबैक लिया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश के नेताओं से बैठक में मिली जानकारी से साफ है कि राज्य की जनता योगी सरकार से परेशान है और वह बदलाव चाहती है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता बदलाव का मन बना चुकी है. किसानों, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारी वर्ग व आमजनों की आवाज बन कांग्रेस पार्टी परिवर्तन के संकल्प के साथ मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश चुनाव समिति में वरिष्ठ सदस्यों, युवाओं, महिलाओं एवं संगठन के पदाधिकारियों की भागीदारी के चलते बहुत सार्थक चर्चा हुई. सबकी भागीदारी, सबकी जिम्मेदारी के मंत्र के साथ कांग्रेस ने चुनावों के लिए जोरदार दस्तक दी है.
प्रियंका गांधी वाड्रा की पहले दिन प्रदेश चुनाव समिति के साथ बैठक में यूपी की 100 विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई, जिसके बाद 45 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए गए.
बैठक में यह तय किया गया कि कांग्रेस इसी महीने 'प्रतिज्ञा यात्रा' और 'हम वचन निभाएंगे' समेत 4 यात्राएं निकालेगी. यह यात्रा 48 जिलों में 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसका समापन अक्टूबर में लखनऊ में होगा.
प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के दौरान 24 घंटे काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि न केवल पार्टी, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी एक मजबूत संगठन की जरूरत है.