UP Election 2022: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का ग्राफिक्स शेयर करते हुए कहा कि अपराध, हत्या और अपहरण के मामले में उत्तर प्रदेश टॉप पर है. यहां अपराधराज चरम पर है.
प्रियंका गांधी ने कहा, एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं व दलितों के खिलाफ अपराध, हत्या व अपहरण के मामलों में और हिंसक अपराधों के मामले में उत्तर प्रदेश टॉप पर है. योगी सरकार के दावों के ठीक उलट उत्तरप्रदेश में अपराधराज चरम पर है.
एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं व दलितों के खिलाफ अपराध, हत्या व अपहरण के मामलों में और हिंसक अपराधों के मामले में उप्र टॉप पर है।
उप्र सरकार के दावों के ठीक उलट उत्तरप्रदेश में अपराधराज चरम पर है। pic.twitter.com/gJxk75c092
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 18, 2021
प्रियंका गांधी ने एनसीआरबी के हवाले से एक ग्राफिक्स शेयर किया है. इस ग्राफिक्स में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश हत्या, दलितों के खिलाफ अपराध, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध और हिंसक अपराध में टॉप पर है. ग्राफिक्स में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में 3,779 हत्या, 12,714 दलितों के खिलाफ अपराध, 12,913 अपहरण, 49,385 महिलाओं के खिलाफ अपराध और 51 हजार 983 हिंसक अपराध हुए हैं.
एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2020 में प्रतिदिन औसतन 80 हत्याएं हुईं और कुल 29,193 लोगों का कत्ल किया गया. इस मामले में राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. इसके अलावा, पूरे देश में 2020 में दुष्कर्म के कुल 28,046 मामले दर्ज किए गए. सबसे अधिक मामले राजस्थान में दर्ज किए गए. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा. पिछले साल दुष्कर्म के प्रतिदिन औसतन करीब 77 मामले दर्ज किए गए.
एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2020 में अपहरण के सबसे ज्यादा 12,913 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 9,309, महाराष्ट्र में 8,103, बिहार में 7,889, मध्य प्रदेश में 7,320 और दिल्ली में 4,062 अपहरण के मामले दर्ज किए गए.
Posted by : Achyut Kumar