कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव 2022 को देखते हुए लखनऊ में महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. प्रियंका गांधी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि सरकार आने पर महिलाओं के लिए पुलिस में 25 फीसदी आरक्षण देगी. प्रियंका गांधी ने इस दौरान पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और यूपी के पूर्व सीएम सुचेता कृपलानी का भी जिक्र किया.
महिलाओं के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि विधानसभा में अभी सिर्फ 14 फीसदी महिला है. हम इसे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से ठीक ढंग से काम नहीं किया गया है. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही पहली बार इंदिरा गांधी को पीएम और सुचेता कृपलानी को सीएम बनाने का काम किया.
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैं चाहती हूं कि हरेक राज्य इस तरह के फॉर्मूले को लागू करे. उन्होंने कहा कि देश को अब जातिवाद और संप्रदाय वाद से मुक्ति चाहिए. देश में अब विकास पर बात होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी महिलाओं के लिए काम करेगी. वहीं योगी आदित्यनाथ के एक बयान को लेकर प्रियंका गांधी ने अटैक किया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम चुनाव जीतने के लिए सिर्फ ये पहल नहीं कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में महिलाएं देश की राजनीति करें. क्या जाति आधारित राजनीति में कांग्रेस का ये प्लान सक्सेस होगा? इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा कि जरूर होगा.