23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: वाराणसी में BJP पर जमकर बरसे चौधरी जयंत सिंह, CM योगी को कहा- बाबा मोगैंबो वाले

UP Election 2022: रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे पसीना आ रहा है. बाबा जी ने गर्मी बहुत कर दी है. आपको सतर्क रहना होगा. सामने वाले मदारी हैं. बहुत तरीके से झूठ बोलते हैं.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की ओर से वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘बाबा मोगैंबो वाला’ बताया.

सामने वाले मदारी हैं मदारी- जयंत सिंह

चौधरी जयंत सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे पसीना आ रहा है. बाबा जी ने गर्मी बहुत कर दी है. आपको सतर्क रहना होगा. सामने वाले मदारी हैं. बहुत तरीके से झूठ बोलते हैं. अपनी नाकामी को छुपाने के लिए बड़े-बड़े लंबे-चौड़े भाषण देते हैं. और फिर उनके पीछे अंध भक्तों की टोली है. उनकी नाकामी को भी उनकी उपलब्धि बताते हैं. अगर आप उन्हें गड्ढा दिखाओगे तो अंध भक्त कहेंगे कि 70 साल से तो इससे बड़ा गड्ढा था. ये तो मोदी जी ने छोटा गड्ढा बनाया है. इनकी बातों का तोड़ हमारे कार्यकर्ताओं को मिलकर ढूंढ़ना होगा.

Also Read: क्या मतलब था मेरे पति पर इतनी लाठियां बरसाने का… जयंत सिंह की पत्नी चारु चौधरी का वीडियो वायरल
मोदी जी का वश चले तो एक दिन योगी जी को भी कंघा बेच देंगे- जयंत सिंह

रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि मोदी जी का वश चले तो एक दिन योगी जी को भी कंघा बेच देंगे ये. योगी जी को कंघा से क्या काम है? बातों का तोड़ आपको ढूंढ़ना होगा. बाकी मैं बाबा जी को क्या कहूं? वो तो मोगैंबो वाले डायलॉग देते हैं, बहुत गर्मी हो गई है. गर्मी निकाल देंगे. यहां बनारस की प्रसिद्ध मिठाई है मलोइया जो सर्दी में बनती है, ओस से बनती है, दूध होता है उसमें, पोषण होता है. जब उसे खाते हैं तो बदन में गर्मी मिलती है. मैं बाबा जी से कहूंगा कि आप हमारी क्या गर्मी निकालोगे… ये बनारस के नौजवान सात तरीख में आपकी ऐसी गर्मी निकालेंगे कि सर्दी में आपको बनारस आकर मिठाई खानी चाहिए थी.

Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य पर बीजेपी प्रत्याशी की शह पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया- अखिलेश यादव
विश्व का बड़ा हिस्सा युद्ध के संकट का सामना कर रहा है- जयंत सिंह

जयंत सिंह ने कहा कि आज विश्व का बहुत बड़ा हिस्सा युद्ध के संकट का सामना कर रहा है. हम प्रार्थना करते हैं कि विश्व के सभी नेता मानव जाति को हो रहे नुकसान को समझे और हिंसा का रास्ता छोड़कर समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें. हमारी प्रार्थना है कि यूक्रेन में जो नौजवान छात्र फंसे हैं सभी सुरक्षित अपने घर तक पहुंचे.

कुवैत में फंसे लाखों लोगों को सुरक्षित देश लाया गया था- जयंत सिंह

रालोद प्रमुख ने कहा कि यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस भारत लाने के नाम पर दिखावा तो बहुत हो रहा है. चुनावी भाषणों में प्रधानमंत्री जी ने ऑपरेशन गंगा नाम देकर इसे चुनावी राजनीति का हिस्सा बनाने की कोशिश भी की है. तीन दशक पहले जब कुवैत में युद्ध हो रहा था तो लाखों लोग वहां फंसे थे. उस समय लाखों लोगों को जॉर्डन के रास्ते सुरक्षित घर तक ले जाया गया. इसकी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी चर्चा हुई थी. लेकिन हमने इसका कोई नाम नहीं दिया था.

मैंने योगी जी को नया नाम दिया है, बाबा मोगैंबो वाले- जयंत सिंह

चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि 10 मार्च को चुनाव परिणाम निकलेगा. अगर आप लोग कहेंगे तो एक अच्छा सा कंबल खरीदकर सीएम योगी को दे दूं? उन्हें जरूरत पड़ सकती है. उन्होंने कहा, ये तो मोगैंबो वाला भाषण देते हैं. योगी जी को कोई योगी जी कहता है, कोई बाबा कहता है, कोई बुलडोजर बाबा कहता है. आज मैंने नया नाम दे दिया- बाबा मोगैंबो वाले. वो मिस्टर इंडिया फिल्म देखी है किसी ने? ऐसा वोट दो कि सात तारीख को कि आपका काम भी हो जाए और मिस्टर इंडिया की घड़ी बाबा जी को पहनाकर प्रदेश की राजनीति से उन्हें गायब कर दो.

Also Read: Varanasi News: ममता बनर्जी का वाराणसी में कई जगह विरोध, दिखाये गये काले झंडे, लगे जय श्री राम के नारे
लखीमपुर खीरी नरसंहार को कोई नहीं भूल सकता- जयंत सिंह

रालोद प्रमुख जयंत सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी के नरसंहार को कोई नहीं भूल सकता है. यहीं बनारस के लोग उस समय आगे आए थे. यहां के नागरिकों ने चंद्रशेखर पार्क में किसान परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की थी. यहां के विश्वविद्यालय के छात्रों ने जब मौन जुलूस निकालने की कोशिश को तो लखनऊ से योगी जी ने आदेश दिया और यहां की पुलिस ने उन बच्चों पर मुकदमा दर्ज करने की हिम्मत की. इस सरकार ने युवाओं की आवाज को दबाने और उन पर लाठियां बरसाने का काम किया है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें