Agra News: ताजनगरी में एक बार फिर से एक राजनीतिक पार्टी ने अपने प्रत्याशी को बदल दिया है. दरअसल अभी नामांकन चल रहे हैं. 21 तारीख तक आगरा में नामांकन होंगे. ऐसे में फतेहाबाद से सपा के प्रत्याशी राजेश शर्मा को पार्टी ने हटा दिया और दूसरे प्रत्याशी को फतेहाबाद से टिकट दे दी है. जिसके बाद फिर से राजनीतिक हलचल फतेहाबाद विधानसभा में तेज हो गई.
आपको बता दें समाजवादी पार्टी ने फतेहाबाद विधानसभा से राजेश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि राजेश शर्मा का राजनीतिक इतिहास कुछ खास नहीं है. लेकिन फिर भी समाजवादी पार्टी ने उन्हें फतेहाबाद से प्रत्याशी बनाया. जिसके बाद विधानसभा में विरोध के स्वर गूंजने लगे.
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को अचानक से फतेहाबाद प्रत्याशी को बदल दिया. पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार शर्मा की जगह रूपाली दीक्षित को फतेहाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है. आपको बता दें रूपाली दीक्षित के पिताजी अशोक दीक्षित बिल्डर है और तीन बार आगरा से चुनाव लड़ चुके हैं. और इस समय जेल में हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटें हैं. जिसकी वजह से सात चरणों में मतदान होना है. इसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. वहीं चुनाव की रिज्लट की घोषणा 10 मार्च होगी.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा