16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: अलीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा का ‘मिशन यूपी’ शुरू, लोगों से कर रहे यह खास अपील

UP Election 2022: अलीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा का 'मिशन यूपी' शुरू हो गया है. किसान संगठन घर-घर जाकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे बीजेपी को वोट न दें.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है. किसान संगठनों ने सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में गांव-गांव जाकर भाजपा विरोधी प्रचार शुरू कर दिया है.

गांव-गांव, घर-घर शुरू हुआ मिशन यूपी

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान संगठनों ने मिशन यूपी के अंतर्गत गांव-गांव, घर-घर जाकर भाजपा विरोधी प्रचार करना शुरू कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता शशिकांत ने प्रभात खबर को बताया कि सरकार को वादाखिलाफी की सजा देने के मकसद से किसान संगठनों ने गांव-गांव, घर -घर प्रचार अभियान चला रखा है.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ कोल से भाजपा विधायक अनिल पाराशर ने बताई चुनावी रणनीति
संयुक् किसान मोर्चा ने वितरित की अपील की प्रतियां

संयुक्त किसान मोर्चा की स्थानीय इकाई ने इगलास विधानसभा क्षेत्र के नगला ढेचरा, बाजगढ़ी, नगला भोपाल, मोहनपुर, नगलिया हरिया, बिसावली, विशनपुर आदि गांव में जाकर राष्ट्रीय स्तर पर जारी अपील की प्रतियां वितरित की. दर्जन भर से अधिक चौपालें भी आयोजित की, जिसमें हजारों की संख्या में किसान, मज़दूर, युवाओं ने चुनाव में भाजपा को वोट की चोट देने की शपथ ली.

Also Read: UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव अलीगढ़ में सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
किसानों की लगी चौपाल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

चौपाल के दौरान किसानों ने कोरोना महामारी में अनाथ हो चुके परिवार को कोई मदद न करने, रसोई गैस, पैट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत, 750 शहीद किसानों की हत्या जैसे तमाम दोषों के लिए भाजपा को सजा देने की अपील की. चौपाल में भाकियू राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा, क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रदेश संयोजक शशिकान्त, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष सूरजपाल उपाध्याय, सुरेशचन्द्र गांधी, गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें