UP Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा के सैफई में सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उन्होंने मंच से नेताजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की. शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर मंच से कहा कि मैंने 2019 में ही 2 साल पहले कह दिया था कि चलो हम ही झुक जाते हैं, लेकिन आज 2 साल हो गए, कोई बात नहीं बन पाई.
प्रसपा प्रमुख ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना ही कहा कि उन्हीं की तरफ से कहा गया था कि 22 नवंबर को एक हो जाएंगे, लेकिन यहां कोई नहीं आया. शिवपाल ने भतीजे एवं पूर्व सांसद मैनपुरी तेज प्रताप यादव एवं दूसरे भतीजे इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें यहां होना चाहिए था.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि एक होकर चुनाव लड़ा जाए. हमने तो गठबंधन की भी बात कही और विलय की भी. हमने कहा कि हमें और हमारे साथियों को 100 सीटें दे दो, 303 पर तुम चुनाव लड़ लो. 300 पर 200 तुम जीत जाते हो और 100 में से 50 हम लोग भी जीत जाते हैं तो हमारी सरकार बन जाएगी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया.
Also Read: शिवपाल सिंह ने कहा, अगर अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनना है तो हमसे गठबंधन करना होगा
शिवपाल ने सपा एवं अखिलेश यादव को बिना नाम लिए हुए एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 1 हफ्ते के अंदर फैसला हो जाना चाहिए. नहीं तो 1 हफ्ते बाद लखनऊ में हमारी पार्टी का एक बड़ा सम्मेलन होगा. जिसमें चुनाव रणनीति बनाई जाएगी. हमें किसी भी हाल में 2022 में सरकार में रहना है.
(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)