प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. इटावा में एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल ने कहा कि गठबंधन अब हो गई है और सीट का कोई मायने नही हैं. प्रसपा अध्यक्ष ने इसी के साथ अखिलेश यादव को फिर से सीएम बनाने की हुंकार भी भरी.
इटावा में सहकारी विभाग के एक कार्यक्रम के बाद प्रसपा सुप्रीमो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सपा जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे पूरा करूंगा. हमारा लक्ष्य सभी 403 सीटों पर जीत दर्ज कर अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की है. शिवपाल यादव ने आगे कहा कि चुनाव चिह्न को लेकर सभी फैसला अखिलेश करेंगे, हो सकता है मैं साइकिल चिह्न पर ही चुनाव लड़ूं.
शिवपाल यादव ने आगे कहा कि बीजेपी आयकर छापेमारी के जरिए हमें डराना चाहती है, लेकिन हम समाजवादी लोग किसी से नहीं डरते हैं. सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगी और आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को उखाड़ कर फेंक देगी. वहीं शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के साथ जल्द मंच शेयर करने की बात भी कही.
शिवपाल यादव ने आगे कहा कि चुनाव से पहले घर में फूट डालने की साजिश हो रही थी. गठबंधन के कई ऑफर मेरे पास आ रहे थे, लेकिन हमने शुरू से कहा कि अखिलेश को सीएम बनाना है. घर में सबकुछ सही हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि एकता में बहुत ताकत होती है, अब जहां मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं वहां जाऊंगा.
Also Read: चाचा-भतीजे में गठबंधन के बाद अब मंच साझा करने की तैयारी, इस दिन एक साथ नजर आएंगे अखिलेश-शिवपाल?