12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अमेठी की बदौलत राजनीति चमकाने वालों ने यहां पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की’, स्मृति ईरानी ने साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमेठी की बदौलत राजनीति चमकाने वालों ने यहां पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की है.

Smriti Irani Targeted Rahul Gandhi: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी(Amethi) पहुंची. यहां उन्होंने 50 बिस्तरों के आयुर्वेद चिकित्सालय सहित 16 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि आजादी के बाद से जो परिवार (गांधी परिवार) अमेठी से चुनकर दिल्ली जाता रहा और वहां अपनी राजनीति को यहीं की बदौलत चमकाता रहा, उसने अमेठी के लोगों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की.

बीजेपी सरकार बनने के बाद अमेठी में विकास कार्यों में तेजी

स्‍मृति ईरानी ने बिना नाम लिए बिना गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग लंबे समय तक अमेठी से चुनकर गए, लेकिन यहां के विकास के बारे में कभी नहीं सोचा. जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है, यहां विकास कार्य बहुत तेजी में हो रहा है.

Also Read: अमेठी की जनता का 15 साल का वनवास खत्म होने जा रहा है : स्‍मृति ईरानी
आयुर्वेद को लेकर लोगों के बीच नई चेतना का संचार

स्मृति ईरानी ने अमेठी को अपना घर और परिवार बताते हुए कहा कि वह जानती हैं कि परिवार की देखभाल कैसे की जाती है. उन्होंने कहा कि जब से देश में आयुष मंत्रालय की स्थापना हुई है, उसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं और आज इसका बाजार एक लाख करोड़ का है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान आयुर्वेद को लेकर लोगों के बीच नई चेतना का संचार हुआ है और आयुर्वेद की दवाएं, जड़ी बूटियों ने कोविड-19 से लड़ने काफी मदद की है.

Also Read: VIDEO : अमेठी में भाजपा नेता की हत्‍या पर बोलीं स्‍मृति – हत्यारों को पाताल से ढूंढ निकालेंगे
अमेठी के 14 लाख परिवारों को उपलब्ध कराया नि:शुल्क भोजन

केद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के दौरान किसी को भूखा नहीं रहने दिया और देश के 80 करोड़ और अमेठी के 14 लाख परिवारों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने का काम किया है. किसान सम्मान योजना के तहत अमेठी के ढाई लाख किसानों को फायदा मिल रहा है.

अमेठी में जो 70 साल में नहीं हुआ, हमारी सरकार ने थोड़े समय में कर दिखाया

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजना पड़ता था, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसी व्यवस्था की कि कोरोना वायरस की जांच अमेठी में होने लगी. जो अमेठी में 70 साल में नहीं हुआ वह हमारी सरकार ने थोड़े समय में करके दिखा दिया. आज कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में अमेठी की चिकित्सा व्यवस्था सक्षम है.

Also Read: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी में बनेगा आशियाना, बेटे जोहर ने किया भूमि पूजन, जनता से किया था ये वादा
अमेठी के लोगों को नहीं होना चाहिए कोई समस्या

जगदीशपुर में ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करने के बाद ईरानी ने कहा कि 70 साल तक अमेठी को तमाम सुविधाओं से वंचित रखा गया, यहां तक कि अमेठी में एक ऑक्सीजन प्लांट भी नहीं था, लेकिन आज अमेठी में सात ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं और ऑक्सीजन के क्षेत्र में अमेठी पूरी तरह से आत्मनिर्भर है. उन्होंने कहा, मैं अमेठी में रहूं या बाहर, मैं हर पल अमेठी की खबर रखती हूं, प्रशासन के संपर्क में रहती हूं और मेरा अधिकारियों से यह साफ कहना है कि मेरी अमेठी के लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें