12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: सपा के इस अखिलेश यादव से मीडिया भी खा गई धोखा, यहां पढ़ें पूरी सच्चाई

लिस्ट सामने आने के बाद मुबारकपुर सीट से उतरे अखिलेश यादव के नाम पर कई कयास लगने शुरू हो गए. कई चैनल्स में खबरें चली कि अखिलेश यादव करहल के साथ मुबारकपुर से भी चुनाव लड़ेंगे.

UP Election SP Candidate List: समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 24 अन्य कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई बड़े नाम शामिल किए गए. वहीं, एक नाम से कई समाचार चैनल्स धोखा खा गए. लिस्ट सामने आने के बाद मुबारकपुर सीट से उतरे अखिलेश यादव के नाम पर कई कयास लगने शुरू हो गए. कई चैनल्स में खबरें चली कि अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट के साथ मुबारकपुर से भी चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, सच्चाई कुछ और ही निकली. यहां पढ़िए क्या है सारी सच्चाई?

अखिलेश यादव सपा सुप्रीमो नहीं…

सपा की 24 प्रत्याशियों की लिस्ट में मुबारकपुर से उतरे अखिलेश यादव के नाम पर कयास लगे. किसी ने कहा सपा सुप्रीमो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. बाद में स्थिति साफ हुई. मुबारकपुर सीट से उतरे अखिलेश यादव सपा सुप्रीमो नहीं हैं. उनका नाम भी अखिलेश यादव है. वो सपा के पुराने नेता हैं. मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव ने 2012 और 2017 में भी विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन, उन्हें जीत हासिल नहीं हुई. तीसरी बार समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. 2012 में अखिलेश यादव को 8,566 और 2017 में 688 मतदान से हार मिली थी.

Also Read: UP Election 2022: सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने जिलाध्यक्ष को दिखाया थप्पड़, मंच पर हंस पड़े अखिलेश यादव
सपा की 24 उम्मीदवारों की लिस्ट

  1. विश्वनाथगंज- सौरभ सिंह

  2. रानीगंज- आरके वर्मा

  3. फाफामऊ- अंसार अहमद

  4. मेहनौन- नंदिता शुक्ला

  5. तरबगंज- रामभजन चौबे

  6. मनकापुर- रमेश चंद्र गौतम

  7. गौरा- संजय कुमार

  8. हरैंया- त्रियंबक पाठक

  9. मेंहदावल- जयराम पांडेय

  10. खलीलाबाद- अब्दुल कलाम

  11. नौतनवा- कुं. कौशल सिंह

  12. सिसंवा- सुशील टेबरीवाल

  13. पनियरा- कृष्णभान सिंह सैंथवार

  14. गोरखपुर शहर- सभावती शुक्ला

  15. पडरौना- विक्रमा यादव

  16. रुद्रपुर- प्रदीप यादव

  17. सगड़ी- डॉ. एनएच पटेल

  18. मुबारकपुर- अखिलेश यादव

  19. मोहम्मदाबाद गोहाना- बैजनाथ पासवान

  20. बलिया नगर- नारद राय

  21. मड़ियाहूं- सुषमा पटेल

  22. वाराणसी दक्षिण- किशन दीक्षित

  23. सेवापुरी- सुरेंद्र सिंह पटेल

  24. छानवे- क्रीति कोल

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया पोस्टल बैलेट में धांधली का दावा, आयोग से कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

(चुनाव रिजल्ट का ऐलान – 10 मार्च)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें