SP-RLD Joint PC: सपा और रालोद के गठबंधन के बुधवार को पश्चिमी यूपी के शामली-कैराना में समाजवादी विजय यात्रा की गई. इस बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘पहले चरण का चुनाव किसानों का चुनाव होने जा रहा है. मैं आज चौधरी चरण सिंह जी को याद करता हूं. उनका जीवन में जो प्रयास रहा, जो संघर्ष रहा उससे आज किसान जागरूक है. यह चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा है.’
"पहले चरण का चुनाव किसानों का चुनाव होने जा रहा है। मैं आज चौधरी चरण सिंह जी को याद करता हूं। उनका जीवन में जो प्रयास रहा, जो संघर्ष रहा उससे आज किसान जागरूक है। यह चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा है।":
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, संयुक्त प्रेस वार्ता, शामली pic.twitter.com/ZCdd27PQhS
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 2, 2022
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश की जनता ने अब भाजपा की सरकार से मुक्ति पाने की ठान ली है. उन्होंने कहा, ‘आजकल प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा की बोल बहुत कड़वे हो गए हैं. भाजपा वालों को चर्बी चढ़ गई है. बाबाजी की गर्मी कुछ बढ़ गई है, जनता इनको ठंडा कर देगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर मुफ्त बिजली योजना का लाभ 100 प्रतिशत पूरा किया जाएगा. वहीं, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए सपा और रालोद की गठबंधन सरकार पहले ही वादा कर चुकी है. पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार में हमेशा ही दमनकारी राजनीति की जाती है.
इस अवसर पर दोनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने एक साथ कहा, ‘पहले चरण का चुनाव किसानों का चुनाव होने जा रहा है. मैं आज चौधरी चरण सिंह जी को याद करता हूं. उनका जीवन में जो प्रयास रहा, जो संघर्ष रहा उससे आज किसान जागरूक है. यह चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा है.’ उन्होंने भाजपा की सरकार को जुमले वाली सरकार कहते हुए कहा कि प्रदेश की जनता से इनकी ओर से जितने भी वादे किए जा रहे हैं. वह सब झूठे हैं.
बता दें कि जैसे जैसे यपी में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. नेताओं के बीच जुबानी जंग की मर्यादा कम होती जा रही है. हर दल के नेता एक-दूसरे पर गलत भाषा का प्रयोग करते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हैं. हाल ही में आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी ने भी सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री को कंबल देकर मंदिर में रवाना करने का समय आ गया है.