UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी को चुनाव चिह्न बुलडोजर रखने के लिए कहा था. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी पार्टी अपराधियों, माफियाओं और अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर का उपयोग करती है, लेकिन सपा अपराधियों के बल पर काम करती है, इसलिए उन्हें अपना चुनाव चिह्न AK-47 रखना चाहिए.
Our party uses bulldozer against criminals, mafias & those who illegally capture land but SP works on strength of criminals so they should keep their election sign AK47:KP Maurya, UP Dy CM on SP chief Akhilesh Yadav's remark of 'BJP should change their election sign to bulldozer' pic.twitter.com/XES1DUGM5Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2021
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि योगी सरकार को अपना चुनाव चिह्न बुलडोजर रख लेना चाहिए. ये सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि इनके पास बुलडोजर है. अभी बुलडोजर इधर चल रहा है, ठीक है, लेकिन बुलडोजर में स्टीयरिंग लगा होता है. स्टीयरिंग घूमने पर बुलडोजर दूसरी तरफ चलने लगता है.
Also Read: ‘भाजपा को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेना चाहिए’, अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को गोरखपुर में बुखार से हुई मौतें तो दिख रहीं हैं, लेकिन केरल नहीं दिखता. वहीं सीएम योगी के ‘अब्बा जान’ वाले बयान पर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि जब सपा संरक्षक को ‘मुल्ला मुलायम’ कहा जाता था तो अखिलेश को अच्छा लगता था, अब उन्हें ‘अब्बा जान’ बुरा लगता है. इसमें बुरा मानने वाली कोई बात नहीं है.
Also Read: सपा कर रही हमारी नकल, कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
इससे पहले, अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिलान्यास को बीजेपी का ढोंग बताया था और कहा था कि जनता बीजेपी से ऊब चुकी है. वो अब बदलाव चाहती है. सरकार अब मनमानी करने लगी है. वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का सफाया होना तय है, इसीलिए मुख्यमंत्री जी की भाषा अमर्यादित हो गई है. राज्य में खुशहाली के लिए जनता बदलाव चाहती है. समाजवादी सरकार जैसा विकास और काम चाहती है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार अभी तक समाजवादी पार्टी के कार्यों का नाम बदलकर अपना बता रही थी, अब वह दूसरे प्रदेशों और देशों के कार्यों को भी चोरी कर उसकी तस्वीरें छाप कर अपना बता रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री ने अभी तक कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों उन्होंने किया हो.
Posted by : Achyut Kumar