17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SP Manifesto 2022: युवाओं, महिलाओं और किसानों से लेकर शिक्षा तक, पढ़ें समाजवादी वचन पत्र की बड़ी बातें

सपा के घोषणापत्र को समाजवादी वचन पत्र नाम दिया गया है. इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों से लेकर तमाम वर्ग के लिए कुछ ना कुछ शामिल किया गया है. खास बात यह है कि अखिलेश यादव ने कहा है कि साल 2025 तक किसानों को ऋण मुक्त करेंगे.

SP Manifesto 2022 News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मंगलवार को समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने घोषणापत्र का ऐलान कर दिया. सपा के घोषणापत्र को समाजवादी वचन पत्र नाम दिया गया है. इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों से लेकर तमाम वर्ग के लिए कुछ ना कुछ शामिल किया गया है. खास बात यह है कि अखिलेश यादव ने कहा है कि साल 2025 तक किसानों को ऋण मुक्त करेंगे. सिंचाई के लिए फ्री बिजली देंगे. 2027 तक यूपी को पूर्ण साक्षर बनाएंगे.

2027 तक यूपी बनेगा पूर्ण साक्षर- अखिलेश यादव

  • अंग्रेजी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा

  • बालिक शिक्षा पर विशेष फोकस

  • 2027 तक यूपी पूर्ण साक्षर बनेगा

  • सभी जिलों में सैनिक स्कूल की स्थापना

  • शिक्षा बजट को तीन गुना बढ़ाने का फैसला

  • विश्वविद्यालय में सीटों की दोगुनी वृद्धि

  • एजुकेशन सिटी की स्थापनी का जाएगी

  • पर्यावरण शिक्षा को जरूरी किया जाएगा

  • सभी जिलों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना

  • छात्रों को ऋण के लिए राज्य शिक्षा कोष

  • 5,000 की लिमिट वाला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

शिक्षा के क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के ऐलान

  • एक वर्ष के भीतर खाली पदों पर नियुक्ति

  • संविदा कर्मियों की नियुक्ति पर रोक लगेगी

  • शिक्षा मित्र की बहाली दोगुना किया जाएगा

  • शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोत्तरी (तीन साल के भीतर सरकारी नौकरी)

  • वित्त विहीन स्कूलों को 5,000 प्रति माह मानदेय

महिलाओं के लिए अखिलेश यादव के ऐलान

  • लैपटॉप वितरण में लड़कियों को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व

  • महिला शिक्षकों को पोस्टिंग के लिए विकल्प दिया जाएगा

  • पुलिस बल में महिलाओं के लिए स्वतंत्र इकाई का निर्माण

  • महिलाओं को 33 फीसदी प्रतिनिधित्व

  • बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्रसव के समय 15,000 रुपए

  • ‘समान कार्य के लिए समान वेतन’ देने की नीति लागू करेंगे

किसानों के लिए समाजवादी वचन पत्र में खास

  • सभी फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य)

  • गन्ना किसान के लिए 15 दिन में भुगतान

  • 2025 तक किसानों को कर्ज मुक्त बनाने का लक्ष्य

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक लाख करोड़ का आवंटन

  • किसान बाजार नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा

  • सभी मंडलों में स्थानीय फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग कलस्टर

  • 100 प्रतिशत खेतों तक सिंचाई योजना का विस्तार

  • पशुपालन के लिए कामधेनु योजना की शुरुआत

  • ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक खेती से जोड़ा जाएगा

  • किसान कल्याण आयोग हर साल सिफारिश देगा

  • ग्राम न्यायालय के जरिए भूमि विवाद का त्वरित निष्पादन

  • कृषि भूमि के स्थानांतरण के लिए स्टाम्प शुल्क में कटौती

Also Read: BJP Manifesto 2022: किसान आंदोलन के बाद अन्नदाताओं के लिए कई वायदे, BJP के संकल्प पत्र में क्या है खास?
‘आईटी सेक्टर को बढ़ावा, भर्ती प्रक्रिया शुरू करेंगे’

  • 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन

  • आईटी सेक्टर को बढ़ावा देकर 22 लाख नौकरियों का ऐलान

  • सभी सरकारी पदों पर नियुक्ति की जाएगी

  • फौज और पुलिस की भर्ती शुरू कराएंगे

  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल में ग्रीनफील्ड टाउनशिप

  • व्यापारी सुरक्षा आयोग की स्थापना (हेल्पलाइन नंबर बनाएंगे)

  • यूपी की नदियों के लिए मिशन की स्थापना

  • महिला और दलितों के लिए त्वरित न्याय

  • मीडिया कर्मियों और जमीनी स्तर के पत्रकारों के लिए पॉलिसी लाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें