UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का परिवार कोरोना की चपेट में है. इनकी पत्नी और बेटी कोरोना संक्रमित हैं. ऐसे में अखिलेश यादव की आने वाली रैलियों पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. उनके कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आयी. अब वह बिना किसी रुकावट के रैली कर सकेंगे.
बता दें, बुधवार को अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी टीना यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. दोनों होम आइसोलेशन में हैं. डिप्टी सीएमओ, लखनऊ ने कोरोना होने की पुष्टि की थी. हालांकि उनके लक्षण गंभीर नहीं हैं.
Also Read: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन मेंडिंपल यादव ने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.
Also Read: सपा नेताओं पर IT छापे के बाद मुलायम के गढ़ मैनपुरी में गरजे अखिलेश यादव, कहा- ‘जो डर गया सो मर गया’बता दें, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी 14 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमित हो गए थे. हालांकि बाद में वे स्वस्थ हो गए थे. उन्होंने भी ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी. साथ ही, लोगों से अपील थी कि जो भी उनके संपर्क में आया हो, वह अपना जांच करा लें.
अखिलेश यादव इस समय यूपी विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं. इस समय वह मैनपुरी और एटा के लिए विजय यात्रा पर सवार हैं और लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. उनकी कोशिश एक बार फिर से यूपी की सत्ता पर काबिज होने की है.
Posted By: Achyut Kumar