19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला, बेटी और BJP सांसद संघमित्रा भी नाराज

हमले का पता चले ही भाजपा सांसद और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने इसके बाद अपना विरोध जताते हुए कहा कि सभ्यता और शांति का परिचय देने वाली भाजपा की ओर से किया गया यह हमला निंदा योग्य है.

Attack on Swami Prasad Maurya: कुशीनगर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला किया गया है. इसी आरोप के साथ वे धरने पर अपने समर्थकों संग बैठे हुए हैं. वे गोरड़िया में पडरौना तमकुही मार्ग पर धरना दे रहे हैं. हमले का पता चले ही भाजपा सांसद और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने इसके बाद अपना विरोध जताते हुए कहा कि सभ्यता और शांति का परिचय देने वाली भाजपा की ओर से किया गया यह हमला निंदा योग्य है.

मेरे ड्राइवर का कान तक फट गया : स्वामी प्रसाद मौर्य

इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमारे काफिले पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया गया है. कई समर्थकों को गंभीर चोट आई है. मेरे ड्राइवर का कान फट गया है. गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है.’ उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए. वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गोरड़िया में पडरौना तमकुही मार्ग पर धरना देने लगे. इस बीच उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे.

खुलकर पिता के समर्थन में आईं, बोलीं- हरा दो बीजेपी को 

पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए हमले की सूचना मिलते ही उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य मौके पर पहुंच गईं. वह भाजपा से सांसद हैं. पिता के काफिले की हालत को देखने के बाद उन्होंने स्थानीय मीडिया के सामने रोष जताते हुए कहा कि शांति और खुशहाली का संदेश देने वाली बीजेपी की ओर से किए गए इस हमले के पीछे जिसका भी हाथ है. वह गलत है. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘आज मैं खुलेआम यहां पर कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता 3 मार्च को ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी. स्वामी प्रसाद मौर्य को भारी मतों से विजयी बनाकर उनकी दबंगई को उनके घर में बंद करवाएं.’

Also Read: UP Chunav: बागी कही जाने वाली बलिया की सातों विधानसभा सीट पर हैं रोचक समीकरण, जानें किसके पक्ष में जनता?
बेटी संघमित्रा बोलीं- उन्हें भी घेरा गया 

उन्होंने अपनी बात रखते हुए मीडिया से यह भी कहा, ‘इतना ही नहीं जब मुझे कुशीनगर में पता चला कि पिताजी पर हमला हुआ तो मैं आ रही थी तो पीछे बाजार में हमें भी घेरा गया और जब वहां पर पुलिस पहुंची है तो 5 गाड़ियों की फोर्स हमें लेकर बचाकर आई है. वहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक महिला को भी घेरा जो खुद बीजेपी की सांसद है.’हमले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें